नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ममता बनर्जी वर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर लौट रही थीं. इसी दौरान कार में अचानक ब्रेक लगने से उनके माथे पर चोटें आईं. उन्होंने SSKM अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. चोट कितनी गंभीर है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
ममता बनर्जी बुधवार को वर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेने पहुंची थीं, यहां से लौटते वक्त उनका काफिला तेज रफ्तार में जा रहा था. बताया जाता है कि इसी दौरान रास्ता ऊंचा होने की वजह से चालक ने तेजी से ब्रेक लगा, इसी वजह से हादसा हो गया और ममता बनर्जी के सिर में चोटें आईं. बताया जा रहा है कि वह कार से कोलकाता लौट रही थीं.
पहले हेलीकॉप्टर से आना था
हादसे के बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वर्धमान में मीटिंग से पहले ममता बनर्जी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. यहां से ममता बनर्जी को हेलीकॉप्टर से राजधानी कोलकाता लौटना था, हालांकि खराब मौसम की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से ही राजधानी ले जाने की तैयारी की गई. उनकी फ्लीट तेजी से कोलकाता की ओर बढ़ रही थी कि इसी वक्त हादसा हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved