• img-fluid

    Mamata Banerjee की हुंकार- ‘जब तक जिंदा हूं, बंगाल पर गुजरात का शासन नहीं होने दूंगी’

  • April 05, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में अब राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने चौथे चरण मतदान वाले इलाकों में प्रचार तेज किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि वह जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और गुजरात (Gujarat) को बंगाल (Bengal) में शासन नहीं करने दूंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) के बहाने बंगाल में लॉकडाउन कर चुनाव को रोका जा सकता है।

    तृणमूल सुप्रीमो हुगली जिले के बंडेल में एक चुनाव सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मर जाऊंगी लेकिन बंगाल पर गुजरात का शासन नहीं होने दूंगी। भाजपा को एक इंच जमीन भी नहीं जीतनें दूंगी। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि चुनाव के पहले जानबूझकर मेरा एक पांव तोड़ दिया गया है, लेकिन एक पांव से ही मैं बंगाल जय करूंगी और दो पांव से आने वाले दिनों में दिल्ली दखल करूंगी।


    ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, “मंगलवार को फिर मतदान होना है। चुनाव के पहले पुलिस अत्याचार करे, तो उसका वीडियो बनाएं और उसे वायरल कर दें। नंदीग्राम में भी उनके बूथ एजेंट को मारा गया। उसकी नाक तोड़ दी गई। उन्होंने कहा कि बूथ के एजेंट को ठान लेना होगा कि जान से मार दे, फिर भी बूथ नहीं छोड़ेंगे। नंदीग्राम के चुनाव के पहले भी अत्याचार किया था। इस कारण मुझे बूथ में बैठना पड़ा था।”

    ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि मैं तो जीतूंगी ही, जहां भी खड़ी होऊंगी, वहीं से जीतूंगी, लेकिन और सीटों पर भी जीत हासिल करनी होगी। इस जनसभा में ममता बनर्जी ने फिर से चंडी पाठ किया और अल्लाह का नाम लेकर दुआएं मांगीं। उन्होंने कहा, “मैं ब्राह्मण घर की बेटी हूं। हम सभी एक हैं। हमारे बीच कोई भेदभाव नहीं है। लेकिन गुजरात बंगाल पर शासन नहीं करेगा। आने वाले दिनों में दंगा करने पर पंगा लेना होगा।

    ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले का जिक्र किए बिना कहा कि गृह मंत्री बंगाल में बैठे रहते हैं, बंगाल दखल करेंगे, लेकिन पुलवामा में हमले हुए और पुलिस पर हमले हो रहे हैं। इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड के नाम पर चुनाव बंद नहीं करने देंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि वह पैसे देती हैं। सभी लोगों को इंजेक्शन दें, लेकिन इंजेक्शन नहीं दिया और अब बार-बार लॉकडाउन किया जा रहा है। उन्होंने इस बात का भी इशारा किया कि कोरोना के बहाने बंगाल में भी लॉकडाउन लगाकर चुनाव रोका जा सकता है।

    Share:

    तेजस्वी यादव बोले- सदन में CM के इशारे पर हुई विधायकों की पिटाई

    Mon Apr 5 , 2021
    पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विपक्षी विधायकों की पिटाई को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Speaker Vijay Sinha) को पत्र लिखकर न सिर्फ सरकार और मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) पर सीधा आरोप लगाया है, बल्कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved