कोलकाता। चुनाव(Elections), चुनाव प्रचार (Election Campaigning) और अटकलें (Speculation) भारतीय सियासत (Indian Politics)के इन तीन शब्दों के बीच पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित (West Bengal assembly election results declared) हो गए हैं। करीब 3 महीने के चुनाव अभियान और कोरोना काल के बीच पश्चिम बंगाल की सत्ता में एक बार फिर ममता की सत्ता का उदय काल शुरू हो गया है। 200 से अधिक सीटों पर अपने ताबड़तोड़ प्रचार के बल पर जीत हासिल करने वाली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए ये जीत कितनी बड़ी है, उसे उस चुनावी अभियान (Election Campaigning)से समझना होगा जिसमें ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पैर में चोट लगे होने के बावजूद जबरदस्त तरीके से प्रचार किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved