कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वक्फ एक्ट (Wakf Act) को लेकर राज्य भर में फैली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इमामों से बैठक के दौरान केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से “किसी भी अमानवीय और अत्याचारी कानून” को लागू न करने की अपील करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पर नजर रखने की भी सलाह दी।
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल होती, तो हमारे नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते। कहा, “मुर्शिदाबाद ज़िले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर थोड़ी बहुत अशांति जरूर हुई है, लेकिन इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि TMC ने संसद में वक्फ कानून के खिलाफ सबसे मुखर होकर लड़ाई लड़ी है, लेकिन अफवाहें फैलाकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि वे ऐसे किसी भी अमानवीय कानून की इजाजत न दें और अपने गृह मंत्री पर नजर रखें।”
सीमा पार से आए उपद्रवी?
मुर्शिदाबाद जिले में हालिया अशांति पर ममता ने कहा, “मुझे कुछ रिपोर्टें मिली हैं जिनमें कहा गया है कि इस अशांति में सीमा पार के कुछ तत्वों की भूमिका हो सकती है। अगर ऐसा है, तो क्या यह बीएसएफ की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह सीमा की रक्षा करे?”
दूसरे राज्यों की हिंसा दिखाकर बंगाल का बता रहे
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ मीडिया संस्थानों पर भाजपा से साठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कुछ मीडिया हाउस भाजपा से प्रायोजित हैं, वे बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों की हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं और उन्हें बंगाल की घटनाएं बताकर प्रचारित कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष जानबूझकर वक्फ कानून के बहाने राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved