नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने वक्फ कानून (Wakf Law) को लेकर बुधवार को इमामों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बॉर्डर सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है. बंगाल पर बोलना है तो मेरे सामने बोलों. हमने बंगाल को बदनाम करने के लिए फेक मीडिया रिपोर्ट पकड़ी हैं. मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं. हम रबिंद्रनाथ टैगोर की विचारधारा में विश्वास करते हैं. बंगाल में हिंसा भड़काने के लिए बीजेपी की साजिश में मत फंसो.
ममता ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को चुनौती देना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट को पारित कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की? क्या वे बांग्लादेश की स्थिति से वाकिफ नहीं हैं. आप मोहम्मद यूनुस के साथ सीक्रेट मीटिंग कर सकते हैं. ये दुबई जाकर गले क्यों मिलते हैं.
ADVERTISEMENT
बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई गई
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई. वक्फ को लेकर लोगों को उकसाया गया. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी. घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? मैं इंडिया गठबंधन से एकजुट होने की अपील करती हूं कि इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं. इसका असर सब पर होगा. हम शांति चाहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved