• img-fluid

    Mamata Banerjee ने Suvendu Adhikari पर लगाया 5000 करोड़ के गबन का आरोप

  • March 21, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खुद को गधा बताते हुए कहा कि उन्‍हें गद्दार (सुवेंदु अधिकारी) के बारे में समय रहते सही जानकारी ही नहीं मिल सकी। उन्‍होंने सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पर आरोप लगाया कि जब वह सहकारी बैंकों और राज्य सरकार के विभिन्न शीर्ष पदों पर बैठे थे, तब उन्‍होंने 5 हजार करोड़ का गबन किया था।


    ममता बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर के दक्षिण कोंटाई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, गद्दार डेर आनेक पोएसा। आमी ओनेक बोरो गधा। आमी नेजे के गधा बोल्ची। तारा एतो तका कोरोचे। कीओ आमी बोलछिलो 5000 करोड़ तका कोरेचे। (गद्दार ने बहुत पैसा कमाया। मैं बहुत बड़ी गधा हूं। मैं खुद को गधा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे ये पता ही नहीं चल सका कि उन्होंने कई करोड़ों कमाए। मुझे किसी ने बताया है कि उन्‍होंने लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए हैं।


    ममता बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि मेदिनीपुर को सुवेंदु अधिकारी के कुशासन से मुक्त कर दिया जाए। मैंने मेदिनीपुर के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है लेकिन गद्दार ने सारा श्रेय ले लिया। उन्होंने दीघा गेट से मेरा नाम हटाकर अपना नाम लिख लिया। इस विधानसभा चुनाव में इस गद्दार को सही जवाब दिया जाना चाहिए, जिसने मिदनापुर के लोगों को धोखा दिया है।

    मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे के बल पर उस गद्दार ने गुंडे पाल रखे हैं। उन्‍होंने कहा कि ये गुंडे आप सभी को मतदान वाले दिन परेशान कर सकते हैं। ममता ने कहा कि इन गुंडों से डरने की जरूरत नहीं हैं। आप सभी बेखौफ होकर टीएमसी को वोट दें। उन्‍होंने कहा कि समय आ गया है किगद्दार को बाहर का रास्‍ता दिखाया जाए और मिदनापुर से हटाया जाए।

    Share:

    Education System पर Sidharth Shukla ने उठाया सवाल, कही ये बात

    Sun Mar 21 , 2021
    मुंबई। टीवी शो बिग बॉस के 13वें सीजन के विजेता रह चुके अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। सिद्धार्थ अक्सर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए अपने फोटोज और विचार साझा करते रहते हैं। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला का एक ट्वीट सामने आया है, जो एजुकेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved