img-fluid

Mamata Banerjee ने PM मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, CPM समर्थकों से की ये अपील

March 24, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांकुड़ा के बिष्णुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि मैं जो बोलती हूं वो मैं करके दिखाती हूं। हम मोदी के तरह झूठी बात नहीं करते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी और परिवर्तन आएगा।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी मिथ्यावादी हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अडानी सब लूट कर चले जाएंगे। एक गेरुआ कपड़ा में पान चबाते हुए हमारे बंगाल की संस्कृति खत्म करने आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ नरेंद्र मोदी का गैस बैलून चलेगा, जो झूठ से भरा है। अगर हम खाद बिना पैसे देते हैं तो आपको गैस मुफ्त में देना होगा। मैं जो बोलती हूं वो करके दिखाती हूं। आपने बोला- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन एक भी पैसा नहीं दिया। हमने दिया, क्योंकि हम मोदी के तरह झूठ बात नहीं करते हैं।’


ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘बंगाल में गरीबी हमनें 30 प्रतिशत कम किया है। दिल्ली के दंगा में बीजेपी ने कितना खून बहाया भूल गए हैं। उत्तर प्रदेश में कितना खून बहाया भूल गए। CAA-NRC के लिए कितने लोगों को मारा आप भूल गए हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जो सीपीएम के समर्थक हैं मै दया करके कहती हूं कि आप बीजेपी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें।’

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे।’ उन्होंने कहा, ‘2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी। यहां भाजपा की सरकार बनेगी और किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में मैं जमा करके रहूंगा। पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने नहीं दिए, वो मैं किसानों को दूंगा।’

Share:

विरोधी के साथ खड़े होने को मजबूर Malaiya

Wed Mar 24 , 2021
उपचुनाव में प्रचार नहीं करेंगे तो रहना होगा न्यूट्रल भोपाल। प्रदेश में जो विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, उनमें से ज्यादातर सीटों पर भाजपा नेताओं का विधायक बनने का सपना लगभग खत्म हो गया है। अगले महीने दमोह सीट पर उपचुनाव होना है। जहां से दोनों दोनों दल सक्रिय हो गए हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved