मुरैना । मतदान दल (polling party) को लेने गये प्रशासन के दल पर प्राणघातक हमला करने वालों के घरों को नेस्तनाबूत करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत गूंज के बंधा गांव में आज अत्यधिक पुलिस बल (excessive police force) के साथ दो बुलडोजर मशीनों ने हमलावरों के घरों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। यह कार्यवाही खबर लिखे जाने तक जारी है। विगत दिवस ग्राम पंचायत गूंज के बंधा मतदान केन्द्र पर तनाव की स्थिति के बाद मतदान दल को सुरक्षित लेने के लिये क्लस्टर अधिकारी तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं आबकारी अधिकारी सुश्री निधी जैन पहुंच गये थे।
इस घटना को प्रशासन व पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। आज दोपहर बाद अत्यधिक पुलिस बल के साथ आरोपियों के घरों को ध्वस्त करने के लिये दो जेसीबी मशीनें भेजी गईं। जिन्होंने अपना कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्यवाही देर रात तक चलने की संभावना है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. रायसिंह नरवरिया तथा तहसीलदार नरेश शर्मा प्रशासनिक अमले पुलिस बल के साथ मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved