इंदौर। महू-इंदौर-कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और महू-प्रयागराज एक्सप्रेस को रविवार को देवास-उज्जैन रूट से भेजा गया। बरलई-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के कारण मालवा एक्सप्रेस देवास के बजाय फतेहाबाद होकर इंदौर-उज्जैन का सफर कर रही थी। वहीं महू-प्रयागराज एक्सप्रेस का तय रूट फतेहाबाद-उज्जैन है, लेकिन रविवार को यह ट्रेन देवास होकर चलाई गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास फतेहाबाद लाइन पर ओएचई संबंधी काम किए जा रहे थे, इसलिए दोनों ट्रेनों का मार्ग बदला गया। रेलवे जनसंपर्क विभाग ने स्पष्ट किया है कि सोमवार से दोनों ट्रेनें ब्लॉक अवधि के दौरान दोबारा फतेहाबाद होकर ही चलेंगी। केवल 24 दिसंबर के दिन रूट बदला गया था।
अजमेर से इंदौर के बीच चलेगी दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
इंदौर से 24 दिसंबर को रवाना हुई 19337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस अजमेर तक गई और वहीं से यह ट्रेन 19338 बनकर इंदौर लौटेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन के अजमेर से चलने और इंदौर पहुंचने का समय यथावत रहेगा। यह शॉर्ट टर्मिनेशन फुलेरा रेलवे यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved