इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहे के बीच बन रहे पुल को लेकर 1 तारीख से दोनों ओर से आने वाला ट्रैफिक तो डायवर्ट कर दिया गया, लेकिन उसके समानांतर नेहरू नगर रोड नंबर 9 पर न तो कब्जे हटाए और न ही यातायात पुलिस जवानों की व्यवस्था की। परिणामस्वरूप पिक अवर में वाहन ऐसे गुत्थमगुत्था हो रहे हैं कि लंबा जाम लग रहा है। मालवा मिल के पुराने पुल को बनाने का काम निगम द्वारा शुरू किया गया है। फिलहाल पुल को तोडऩे का काम चल रहा है और इसका पूरा ट्रैफिक परदेशीपुरा और नेहरूनगर में डायवर्ट कर दिया गया है।
हालांकि शहर की ओर से आकर विजयनगर की ओर जाने वाले मालवा मिल से पाटनीपुरा की सडक़ का ही उपयोग ज्यादा करते थे, इसलिए अब भी लोग जंजीरवाला चौराहे से होकर सीधे लक्ष्मी मेमोरियल होकर नेहरू नगर से पाटनीपुरा की ओर जा रहे हैं। जंजीरवाला चौराह तक तो राह आसान है, लेकिन इसके बाद जो परेशानी शुरू होती है, उसमें वाहन चालक फंसकर रह जाता है। गारबेज ट्रांसफर स्टेशन के आगे निकलने के बाद सडक़ पर खड़े बेतरतीब वाहनों से वाहन चालक परेशान हो जाते हैं और गुत्थमगुत्था होते रहते हैं। इस कारण यहां से लेकर अटल द्वार तक अधिकांश स्थानों पर जाम लग जाता है।
नया पुल बना, लेकिन अतिक्रमण हो गया
नगर निगम ने न्यू पलासिया और अमर टेकरी को जोडऩे के लिए नया पुल तो बनाया, लेकिन उस पर वाहन पार्क होने लगे और कई छोटी-छोटी गुमटी लग गईं। यही नहीं, यहां तीन-तीन बड़े गाडिय़ों के वाशिंग सेंटर हैं, जहां की गाडिय़ां इस पुल पर ही खड़ी रहती हैं। वहीं आगे जाकर बॉटलनेक आ जाती है, जिसके कारण दोनों ओर से वाहन फंस जाते हंै। विकास नगर मोड़ पर भी वाहनों का जाम लग जाता है।
नेहरू नगर में रोज लग रहा लंबा जाम
निगम ने वैकल्पिक मार्ग के तौर पर नेहरू नगर पर ट्रैफिक डायवर्ट तो कर दिया, लेकिन वहां जाकर नहीं देखा कि किस तरह से यहां से वाहन निकल पाएंगे। सडक़ यहां चौड़ी हैं, लेकिन आधी सडक़ पर दोनों ओर से अतिक्रमण कर लिए गए हैं। उसके बाद गाडिय़ां खड़ी हो जाती हैं और रही-सही कसर शाम को लगने वाली चाट-चौपाटी पूरी कर देती है। चार दिन मार्ग बंद हो गए, लेकिन अभी तक निगम के किसी भी अधिकारी ने यहां का दौरा नहीं किया। परिणाम स्वरूप सुबह और शाम पिक अवर में यहां लंबा जाम लग जाता है और लोग गलियों से निकलने के चक्कर में फंस भी जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved