इन्दौर। सडक़ पर लम्बे समय से लग रही मालवा मिल-पाटनीपुरा की सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के प्रयास लगातार जारी हैं। पिछले दिनों हाईकोर्ट के निर्देश पर निगम अमले ने इन सब्जी मंडियों को हटाया भी था, मगर फिर कफ्र्यू-लॉकडाउन के बाद जब अनुमति दी गई, तो फिर से सडक़ पर ही मंडी लगने लगी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शिफ्टिंग के लिए वैकल्पिक स्थान देखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त के मुताबिक क्षेत्र में ही अंदर आसपास का मैदान देखा जा रहा है, जहां इन सब्जी मंडियों को शिफ्ट किया जा
सकता है।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह मालवा मिल सब्जी मंडी से जोन क्रमांक 6 एवं 7 का निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा मालवा मिल सब्जी मंडी से पाटनीपुरा, भमोरी ,नंदा नगर, बीमा अस्पताल रोड ,बापट चौराहा, बीसीसी, स्कीम नंबर 78 एवं वार्ड क्रमांक 32 जोकि जीरो वेस्ट वार्ड में सम्मिलित है का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान जीरो वेस्ट वार्ड में उद्यानों की सफाई स्ट्रीट लाइट,पानी की समस्या आदि के निराकरण के निर्देश दिए गए तथा बीमा अस्पताल के सामने वाली रोड के डिवाइडर पर कचरा एवं फूल पत्तियां पड़ा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उद्यान विभाग के अधिकारियों को सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा मालवा मिल सब्जी मंडी एवं पाटनीपुरा रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी का निरीक्षण किया एवं उक्त सब्जी मंडी को क्षेत्र के अंदर ही आसपास मैदान देखकर शिफ्ट करने के लिए योजना बनाने के निर्देश भी दिए। आयुक्त द्वारा मालवा मिल से पाटनीपुरा की ओर जाते वक्त शराब दुकान के पीछे मैदान को भी सब्जी मंडी शिफ्ट करने हेतु वैकल्पिक स्थान के रूप में देखने के लिए तथा नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त संदीप सोनी रजनीश कसेरा अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लम्बे समय से मालवा मिल और पाटनीपुरा सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के प्रयास किए जाते रहे हैं, मगर राजनीतिक दबाव-प्रभाव के चलते सडक़ पर ही लगने वाली इन मंडियों को हटाया नहीं जा सका, जबकि दिनभर इनके चलते यातायात जाम रहता है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति पाटनीपुरा चौराहा से भमोरी तक की रहती है। आस्था सिनेमा के सामने तो लगातार जाम ही लगा रहता है। आधी से ज्यादा सडक़ घेरकर मंडी और सामने की पट्टी में भी दुकानदारों द्वारा सामान रख लिया जाता है। पिछले दिनों हाईकोर्ट की फटकार के बाद इन मंडियों को हटाया गया था, मगर उसके बाद कफ्र्यू-लॉकडाउन लग गया और जब बाजारों को खुलवाया गया, तो उसके बाद फिर ये मंडियां सड़क़ पर ही लगने लगी, जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा लगातार बरकरार रहता है, क्योंकि ना तो दुकानदार, ठेले वाले और ना ग्राहक मास्क लगाते हैं और ना फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आते हैं। इस क्षेत्र में निगम ज्यादा चालानी कार्रवाई भी राजनीतिक दबाव के चलते नहीं कर पाता है।
10 हजार का जुर्माना लगाया.. दो दुकानें सील
निगम ने एबी रोड स्थित शॉपर स्टॉप पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, क्योंकि निगम अमले को आसपास गीला और सूखा कचरा मिला था। इसी तरह निगम ने बकाया किराया राशि ना चुकाने पर दो दुकानें सील भी कर दी। निगमायुक्त ने राजस्व बकाया होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते मार्केट विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी जितेन्द्र पांडे ने धर्मपाल प्रभुदास 118-ए पालिका प्लाजा द्वितीय चरण पर 26350 बकाया होने पर दुकान सील की गई। इसी तरह सत्येन्द्र 6 पालिका प्लाजा द्वितीय चरण पर 14816 बकाया होने पर उसकी दुकान भी सील की गई। वहीं अन्य बकायादारों ने मौके पर ही इस कार्रवाई को देख राशि जमा करवा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved