• img-fluid

    मालवा में तीन से चार दिन में हो सकती है बारिश

  • August 02, 2020


    बंगाल की खाड़ी में हलचल, बन रहा मानसून का दबाव
    इंदौर। सावन खत्म होने को है। 2 दिन बाद भादौ की शुरुआत हो जाएगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक नया क्लाइमेट बन रहा है, जिससे मालवा में बारिश की उम्मीद जाग रही है।
    अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद बन रही है। हलकी फुहारों के आसार तो हैं ही, तेज बारिश के संकेत भी मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का मानसून सक्रिय हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 5 अगस्त तक मालवा में झमाझम कर देने वाली तरबतर बारिश होगी। हालांकि इस बार मौसम के दावे मालवा-निमाड़ के बारे में कुछ खास नहीं रहे। अभी तक बमुश्किल औसत इंदौर जिले का आंकड़ा 12 इंच को छू पाया है, वहीं फसलों के लिहाज से भी बारिश की आवश्यकता है तो लोग अगस्त के महीने में गर्मी से परेशान हैं। तापमान 30 डिग्री से भी उछाल मारने को बेताब है। आधी बारिश गुजरने के बाद भी लोगों को उमस से छुटकारा नहीं मिला। सावन और भादौ दो ही महीने बारिश के लिए अहम माने जाते हैं। सावन के महीने ने इस बार निराश किया है। अब भादौ से लोगों को उम्मीद है कि बारिश होगी। जानकारों की मानें तो इस महीने में तेज बारिश के आसार बनते हैं और कम समय में नदी-नाले भी उफान पर आ जाएं ऐसी बारिश की उम्मीद भादौ से रहती है ।

    Share:

    बेरोजगारों की मांग अन्य राज्यों जैसे मप्र में भी बनें भर्ती नियम

    Sun Aug 2 , 2020
    भोपाल। मप्र में सरकार के नियमों का फायदा उठाकर दूसरे राज्यों के युवा यहां के सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में रोजगार पा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के बेरोजगारों ने सरकार से मांग की है कि वह अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी भर्ती नियम बनाएं ताकि यहां के अधिक से अधिक युवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved