आज इन्दौर से नहीं चलेगी मालवा एक्सप्रेस
इन्दौर। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते आज इन्दौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को फिर से निरस्त कर दिया गया है। यह टे्रन 15 नवम्बर को वैष्णोदेवी से भी नहीं चलेगी। इसके साथ ही 6 प्रमुख ट्रेनों को अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
9 नवम्बर से ही मालवा एक्सप्रेस की शुरुआत हुई है, लेकिन पंजाब में रेल पटरियों पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाना पड़ रहा है। 11 नवम्बर को भी मालवा एक्सप्रेस को निरस्त करना पड़ा था और अब आज फिर इस ट्रेन को निरस्त किया जा रहा है। आज दोपहर इन्दौर से चलने वाली यह ट्रेन निरस्त रहेगी, वहीं 15 नवम्बर को वैष्णोदेवी से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है, जो 16 नवम्बर को इन्दौर नहीं आएगी। रेल प्रवक्ता जितेन्द्रकुमार जयंत ने बताया कि इसी तरह मंडल से निकलने वाली 6 और ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इनमें मुंबई सेन्ट्रल-अमृतसर स्पेशल को अंबाला कैंट से अमृतसर के बीच रद्द किया गया है। वहीं अमृतसर-मुंबई सेन्ट्रल को अंबाला से चलाया जाएगा। इसी तरह 14 नवम्बर को बान्द्रा-अमृतसर स्पेशल को भी अंबाला में ही शॉर्ट टर्मिनेट करके अमृतसर-बान्द्रा स्पेशल को वहीं से चलाया जाएगा। आज बान्द्रा से जम्मूतवी के लिए चलने वाली पार्सल स्पेशल को भी अंबाला में ही निरस्त कर दिया जाएगा। 15 नवम्बर को जम्मूतवी से बान्द्रा के लिए चलने वाली पार्सल एक्सप्रेस को अंबाला से ही चलाया जाएगा। हालांकि दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस का रूट क्लीयर हो जाने के बाद इस ट्रेन को उसी रूट से भेजा जा रहा है, लेकिन पंजाब में आंदोलन के चलते यह रूट प्रभावित हुआ है। इसके चलते देशभर से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रास्ते में ही निरस्त करना पड़ रहा है तो कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved