img-fluid

कोहरे और ब्लॉक के कारण मालवा और प्रयागराज ट्रेनें रोज घंटों लेट

January 06, 2024

वंदे भारत भी कल देरी से आई

इंदौर। उत्तर भारत में कोहरे और विभिन्न रेल मंडलों में लिए गए मेगा ब्लॉक का असर इंदौर आने-जाने वाली कुछ ट्रेनों पर पड़ रहा है। ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं। इनमें श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-इंदौर-महू के बीच चलने वाली मालवा सुपरफास्ट और प्रयागराज से इंदौर होते हुए महू के बीच रोजाना चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन ज्यादा प्रभावित हैं। ये ट्रेनें बीते कई दिनों से घंटों देरी से इंदौर आ रही हैं।

इधर, प्रमुख रूट की ट्रेनें अत्यधिक लेट होने से यात्री काफी परेशान हैं। शनिवार को कटरा से इंदौर आने वाली मालवा सुपरफास्ट ट्रेन के दोपहर तीन-चार बजे तक इंदौर पहुंचने की संभावना है। चूंकि अलग से रैक उपलब्ध है, इसलिए महू से इंदौर होते हुए कटरा की ओर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस तय समय पर रवाना हो रही है। शनिवार को इंदौर आने वाली प्रयागराज-महू ट्रेन के भी तीन-चार घंटे देरी से आने की संभावना है। यही ट्रेन महू पहुंचकर महू-प्रयागराज बनकर रवाना होती है, इसलिए शनिवार को प्रयागराज जाने वाली ट्रेन भी काफी देरी से जाएगी। रेलवे के बिगड़े मैनेजमेंट का असर नई दिल्ली से इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी पड़ा है। यह ट्रेन भी आधा-पौन घंटा देरी से चल रही है। [relpsot]

वंदे भारत आधा घंटा लेट पहुंची
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात नागपुर से इंदौर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तय समय से लगभग आधा घंटा देरी से इंदौर पहुंची। इस ट्रेन को सभी रूट पर सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है। बताया जाता है कि भोपाल के आसपास हो रहे कार्यों के कारण यह देरी हो रही है।

Share:

यातायात पुलिस ने निकाली हेलमेट रैली

Sat Jan 6 , 2024
इन्दौर। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक यातायात पुलिस सडक़ सुरक्षा जागरूकता सप्ताह चला रही है। कल इंदौर यातायात पुलिस ने यातायात रथ रवाना किया और इसी के साथ हेलमेट जागरूकता रैली भी निकाली। इस दौरान शहरभर को नियम का पाठ पढ़ाने वाली यातायात पुलिस को हेलमेट रैली के कतार में लगवाने के लिए दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved