कमलनाथ की विवादित टिप्पणी के विरोध में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राजधानी के मिंटो हॉल में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत किया। प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने ग्वालियर में एवं वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में मौन व्रत किया। इधर, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है। कांग्रेस आलाकमान को इस पर संज्ञान लेकर इस संबंध में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए।
महिला आयोग ने नोटिस भेजा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस भेजा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा है कि इस बारे में कमलनाथ को नोटिस भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved