मुंबई। आज हम आपको बॉलीवुड की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में जगह बनाई। फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी (Mallika Sherawat) हिम्मत नहीं हारी, कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, बस काम किया। साल 2002 से लेकर साल 2017 तक एक के बाद एक फिल्में दीं और फिर पांच साल का ब्रेक ले लिया। ब्रेक के बाद दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया। क्या आपने इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना? नहीं!
View this post on Instagram
लोगों ने की फायदा उठाने की कोशिश
मल्लिका का इंडस्ट्री के लोगों ने फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन मल्लिका ने कभी हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपने 22 साल के करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया, लेकिन हिट सिर्फ दो हो पाईं। इनमें से एक थी, ‘मर्डर’ (बजट-5 करोड़ रुपये, कमाई- 22.50 करोड़ रुपये और दूसरी थी ‘वेलकम’, जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ भी थे।
कितनी है नेटवर्थ?
मल्लिका शेरावत लॉस एंजेलिस में रहती हैं। हाल ही में वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये के आसपास है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved