पटना: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण 13 मई को है. इस फेज में 5 लोकसभा क्षेत्र-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी. इससे पहले पटना में इंडिया अलायंस के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी पर सफाई दी ही वहीं महागठबंधन के पीएम फेस को लेकर भी अपनी बात कही. इसके साथ ही उन्होंने देश में सीबीआई और ईडी के एक्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सताने की कार्रवाइयों को वापस लिया जाएगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ED, CBI के द्वारा सताने के लिए जो कारवाई हुई है, सरकार बनने पर ऐसी कार्रवाइयों को वापस लिया जाएगा. जो कानून सम्मत होगा इस पर कानून फैसला लेगा. सैम पित्रोदा के बयान पर खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया है जिसके बाद बात खत्म हो गई. मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान के पास एटम बम होने के बयान पर खड़गे ने कहा कि, एनडीए का काम ही बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved