• img-fluid

    मल्लिकार्जुन खरगे बोले, ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार और चार मीनार भी तोड़ दो

  • December 02, 2024

    नई दिल्ली। संभल मामले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे  (Mallikarjun Kharge) का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मु्द्दे को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है। खरगे ने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि पहले मंदिर था और अब मस्जिद है। ये कह रहे हैं कि मस्जिद के नीचे मंदिर है। मोहन भागवत ने 2022 में कहा था कि हर मस्जिद में शिवालय ढूंढने का काम ना करें। आपके लोग ऐसा बोलते हैं फिर भी आप यह करते हैं।



    खरगे ने कहा कि 1947 से पहले धार्मिक स्थलों की यथास्तिथि रखने के लिए 1991 में कानून बनाया गया लेकिन उसको भी नहीं माना जा रहा है। मुझे लगता है कि मोहन भागवत का बयान सिर्फ दिखावे के लिए है। पीछे से कुछ और करते हैं। जाओ लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो। जाओ हैदराबाद का चार मीनार भी तोड़ दो क्योंकि सब मुसलमानों ने बनाए हैं।

    खरगे ने कहा कि मैं खुद हिन्दू हूं। मेरा नाम मल्लिकार्जुन है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मेरा भी नाम है। मैं सेकुलर हिन्दू हूं। आप सेकुलर हिन्दू को नहीं मानते।

    वक्फ बिल पर कही ये बात
    खरगे ने वक्फ बिल पर कहा, ‘हम वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं। कहीं गलती है तो सुधार हो सकता है। लेकिन तोड़ फोड़ करना, देश को बर्बादी की तरफ ले जाएगा।’

    हालही में महाराष्ट्र में हार को लेकर कही थी ये बात
    हालही में कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा में हार की समीक्षा की थी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के नेताओं से खरी-खरी बात की थी। खरगे ने कहा था कि जहां जहां चुनाव हुए हैं वहां I.N.D.I. अलायंस की दूसरी पार्टियों ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया। जम्मू कश्मीर और झारखंड में सहयोगी दलों की सरकार भी बनी है लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। खरगे ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है तो फिर पांच महीने के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत खराब क्यों हुई, ये सोचने की जरूरत है।

    Share:

    Delhi: विधानसभा चुनाव में गठबंधन से AAP के इनकार पर कांग्रेस का पलटवार, 'हम भ्रष्ट पार्टी से...'

    Mon Dec 2 , 2024
    दिल्ली. दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर सियासी गलियारों में चल रही आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) की गठबंधन (alliance) की खबरों पर विराम लग गया है. रविवार (1 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आप अकेले लड़ेगी. वहीं अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved