ग्वालियर। सिंधिया (Scindia) के गढ़ ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government of Madhya Pradesh) और केंद्र की मोदी सरकार के वादों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि अब हमें संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए बीजेपी को उखाड़ फेंकना है। कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों की बात सुनी उनके कल्याण के लिए काम किए। आज यदि सब गरीब कांग्रेस के साथ हो जाएं तो बीजेपी की धज्जियां उड़ जाएंगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी सभा में कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं ED, CBI, इनकम टैक्स (IT) और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं। उन्होंने कहा मोदी साहब बार-बार यही कहते हैं कि मैं गरीब का बेटा हूं। मुझे आगे बढ़ाएं। यही बात चौहान साहब भी करते हैं। दोनों में प्रतिस्पर्धा है कि कौन ज्यादा बैकवर्ड है। मोदी हैं या चौहान हैं।
ग्वालियर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी सभा की। इस दौरान ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों के प्रत्याशी विधायक प्रवीण पाठक, विधायक लाखन सिंह, विधायक सुरेश राजे, साहब सिंह गुर्जर और सुनील शर्मा के अलावा, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, संजय मसानी, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन भी मौजूद थे। वहीं, कांग्रेस की पहली बड़ी चुनावी सभा में बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस ने पूर्व विधायक एवं बीजेपी के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष कराई।
मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार ग्वालियर आया हूं। ये वीरों की धरती है यहां रानी लक्ष्मीबाई की शहादत हुई मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि हम चुनाव में उतरे हैं तो सिर्फ वोटों के लिए नहीं, किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं, हम देश में एकता रखना चाहते हैं, संविधान लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं। इसलिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज सरकार की क्या उपलब्धि है, कभी रोते हैं, कभी कोई ड्रामा करते हैं। उन्होंने प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया। यहां भ्रष्टाचार है, किसानों पर, दलितों पर आदिवासियों पर अत्याचार है, बेरोजगारी है, कुपोषण है, इन सब चीजों में नंबर वन प्रदेश है। 18 साल के भाजपा शासन में 18000 किसानों ने आत्महत्या की है और हम पर आरोप लगाते हैं। कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों की बात सुनी उनके कल्याण के लिए काम किए आज यदि सब गरीब कांग्रेस के साथ हो जाएं तो भाजपा के धज्जियां उड़ जाएंगी। जैसे इंदिरा गांधी के समय हुआ था, किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति उनके साथ था, लेकिन आज धर्म के नाम पर हुकूमत हो रही है।
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कहा बीजेपी धर्म को धर्म से और जाति को जाति से लड़ा रहे हैं। अमीर को और अमीर, गरीब को और गरीब बना रहे हैं। मोदी जी गरीबों के बारे में नहीं अमीरों के बारे में सोचते हैं। अडानी अम्बानी को देखते हैं। मोदी जी कहते हैं मेरी सूरत देखकर वोट दो, अरे आपकी सूरत कितनी बार देखें, वो कोई चुनाव नहीं छोड़ते, विधानसभा में भी आ गए। उन्हें देश की चिंता होनी चाहिए देश के गरीब की चिंता होनी चाहिए, यदि मोदी जी सच में गरीबों, दलितों, ओबीसी की चिंता करते तो जाति जनगणना का क्यों विरोध कर रही है बीजेपी? राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की लेकिन मोदी जी किसी से नहीं मिलते उनके दर्शन दूरदर्शन की तरह हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved