डेस्क: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर बीजेपी (BJP) तो आक्रामक है ही, अब साथ ही विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी निशाना साधा है. वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल (Vinod Bansal) ने (सोमवार (18 नवंबर) को मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार हिंदुओं (Hindus) को कुचलने की बात करते रहे हैं, लेकिन वह अपने मनसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे.
वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाथी (Elephant) और कुत्ते (Dog) को उदाहरण देते हुए कहा कि बड़ा शाकाहारी जीव चलता रहता है, लेकिन उसके पीछे उसको परेशान करने वाले जानवर भागते रहते हैं और भौंकते रहते हैं. फिर भी उस बड़े शाकाहारी जीव को कोई फर्क नहीं पड़ता. यही हालत कांग्रेस की हो गई है जो बीजेपी और आरएसएस पर बेबुनियाद आरोप लगाती रहती है, लेकिन जनता समझ चुकी है.
वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से यही मंशा रही है कि वह देश के हिंदुओं को कैसे दबा सके. विनोद बंसल ने कहा की आरएसएस को लेकर कांग्रेस भले ही कितने भी बेबुनियाद आरोप क्यों न लगाती रहे लेकिन जनता को सच पता है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की तुलना सांप और जहर से की है. उन्होंने दोनों को राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक करार दिया है. खरगे ने कहा कि अब समय आ गया है कि जहरीले सांप को मार दिया जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं. वे जहर की तरह हैं. अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है, ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved