• img-fluid

    मल्लिकार्जुन खरगे बने I.N.D.I.A गठबंधन के अध्यक्ष, ममता से चर्चा के बाद होगा संयोजक का ऐलान

  • January 13, 2024

    नई दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संयोजक पद का प्रस्ताव नीतीश कुमार को दिया गया लेकिन उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया। अब ममता बनर्जी से चर्चा के बाद संजोयक पद का फैसला किया जाएगा। बता दें कि इंडी गठबंधन की बैठक में 10 पार्टियां शामिल हुई हैं।

    नीतीश ने कहा कि मेरी किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए। गौरतलब है कि आज इंडिया अलायंस की वर्चुअल बैठक हो रही है। इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत अन्य नेता नजर आ रहे हैं।


    रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद हैं। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। बता दें कि बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

    Share:

    अमेरिका में तांडवकारी तूफान की तबाही से हाहाकार, 2 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द और 2400 प्रभावित

    Sat Jan 13 , 2024
    डेस्क: अमेरिका में तांडवकारी तूफान ने चारों तरफ तबाही मचा दी है। तूफान इतना अधिक शक्तिशाली था कि हजारों मकानों की छतों को और घरों के सामानों को साथ उड़ा ले गया। हजारों पेड़-पौधे उखड़ गए और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। हजारों वाहन पानी में डूब गए और अपने स्थान से सैकड़ों फीट दूर उड़कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved