• img-fluid

    खड़गे ने की गहलोत सरकार की योजनाओं की सराहना, कहा- माडल स्टेट के रूप में उभर रहा राजस्थान

  • November 04, 2022

    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के विजन की तारीफ की है। खड़गे ने गहलोत सरकार की योजनाओं (plans) की सराहना की है। खड़गे ने कहा-राजस्थान देश के माडल स्टेट के रूप में उभकर सामने आया है, एक करोड़ लोगों को विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, अब तक 29, 724 करोड़ की पेंशन जारी हो चुकी है। खड़गे ने कहा का सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अच्छे परिणामों की बदौलत राजस्थान मॉडल राज्य बना है। कांग्रेस सरकार राजस्थान को तरक्की के पथ पर ले जाने ते लिए हरसंभव कदम उठा रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे बयान से सीएम अशोक गहलोत को संजीवनी मिली है।


    राहुल गांधी कर चुके है योजनाओं की तारीफ
    बता दें, मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सीएम गहलोत की पीठ थपथपा चुके हैं। राहुल गांधी ने 3 फैसलों का हवाला दें गहलोत सरकार की तारीफ की थी। एक सप्ताह पहले राहुल गांधी ने ट्टीट कर कहा- कांग्रेस का पक्का वादा, संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल और समय पर प्रमोशन। राजस्थान में लागू किया। अब गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकेत दिए है कि विधानसभा चुनाव 2023 सीएम गहलोत की अगुवाई में लड़ा जाएगा। राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर खड़गे ने विराम लगा दिया है। खड़गे के बयान से पायलट कैंप को निराशा हो सकती है।

    अशोक गहलोत को मिल गया अभयदान
    राजनीतिक विश्लेषक सचिन पायलट की बयानबाजी के बाद खड़गे के बयान के अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं। सीएम गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सचिन पायलट को पार्टी आलाकमान दूसरी बड़ी जिम्मेदारी देगा। हालांकि, सचिन पायलट राजस्थान छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन खुद को कांग्रेस का सिपाही बताते हैं तो पार्टी आलाकमान के आदेश मानेंगे होंगे। 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के बाद सचिन पायलट ने जिस तरह से खुलकर गहलोत के खिलाफ मोर्चो खोला है, उससे मल्लिकार्जुन खड़गे नाराज बताए जा रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे बयान से सीएम अशोक गहलोत को संजीवनी मिली है।

    Share:

    गुजरात की लड़ाई आसान नहीं, कांग्रेस ने बदली रणनीति, दे रही घर-घर दस्तक

    Fri Nov 4 , 2022
    अहमदाबाद। कांग्रेस (Congress) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के ऐलान का स्वागत करते हुए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने की घोषणा की है। पर पार्टी के लिए यह लड़ाई इतनी आसान नहीं है। हालांकि, 27 वर्षों से सत्ता पर काबिज भाजपा (BJP in power for 27 years) को शिकस्त देने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved