नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में (In the Election of Congress President) 7897 वोट हासिल कर (By Securing 7897 Votes) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं (Became the New President of Congress) । अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती में खड़गे को 7,897 वोट मिले, वहीं शशि थरूर को 1072 वोट हासिल हुए हैं। इसके साथ ही 416 वोट अमान्य हुए हैं। मधुसूदन मिस्त्री ने इसकी घोषणा की ।
24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है । सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। इससे पूर्व खड़गे के समर्थक कांग्रेस मुख्यालय में जुट गए और ढोल नगाड़े बजाकर जीत की खुशियां मनाईं ।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने जानकारी दी कि खड़गे 8 गुना से ज्यादा वोटों से जीते । अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच टक्कर थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद शशि थरूर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए बयान जारी किया।
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अभी तक अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार चुनाव हुए हैं। कांग्रेस में 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे और अब 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved