img-fluid

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के साथ की बैठक

June 28, 2023


नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) की रणनीति पर (On the Strategy) कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) और पार्टी नेता (Party Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ (With CM Bhupesh Baghel) एक बैठक की (Hold A Meeting) ।


कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के लिए पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खरगे ने कहा कि पार्टी के सदस्य छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।’’

बैठक के दौरान कांग्रेस की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव सहित कई मंत्री भी बैठक में मौजूद थे। बैठक के बाद बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘नवा छत्तीसगढ़ के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा  हुई।’’ इसके साथ ही उन्होंने ‘हैं तैयार हम’ का हैशटैग भी इस्तेमाल किया।

Share:

सिंडीकेट बैठक के दौरान छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया राजस्थान विश्वविद्यालय में

Wed Jun 28 , 2023
जयपुर । राजस्थान विश्वविद्यालय में (In Rajasthan University) सिंडीकेट बैठक के दौरान (During Syndicate Meeting) बुधवार को पुलिस (Police) ने छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया (Fiercely Lathicharged Students) । विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई से जुड़े छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन इस दौरान पुलिस की छात्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved