
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का जन्म हरियाणा में 24 अक्टूबर 1976 को हुआ था. जाट फैमिली में जन्मीं मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का असली नाम रीमा लांबा (Reema Lamba) है. रीमा लांबा (Reema Lamba) की फैमिली फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ थी. दिल्ली के मिरांडा कॉलेज ग्रेजुएट रीमा लांबा (Reema Lamba) को उनके पापा एक सरकारी अधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन रीमा लांबा (Reema Lamba) का मन तो चमक-धमक वाली दुनिया में लगता था. अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए रीमा लांबा (Reema Lamba) ने घर छोड़ दिया.
रीमा लांबा जब मायानगरी पहुंचीं तो काम पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. रीमा जब शो बिज का हिस्सा बनीं तो अपना नाम बदल कर मल्लिका शेरावत रख लिया. रीमा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अपनी मां के सरनेम शेरावत को अपनाया.
मल्लिका शेरावत ने अपनी अगली फिल्म ‘मर्डर’ में इतने बोल्ड सीन दिए कि मल्लिका के नाम का डंका का बजने लगा. अनुराग बासु की इस फिल्म में काम करने के बाद मल्लिका की चर्चा इंटरनेशनल लेवल पर होने लगी थी. मल्लिका शेरावत को इसका फायदा भी मिला. हॉलीवुड की फिल्मों में काम मिला. जैकी चैन के साथ जब मलिल्का ने ‘मिथ’ फिल्म में काम किया तो इनकी जबरदस्त चर्चा भी हुई और फेम भी मिला.
मल्लिका शेरावत ने ‘हिस्स’, ‘डबल धमाल’, ‘डर्टी पॉलिटिक्सस’ ‘बचके रहना रे बाबा’, ‘किस किस की किस्मत’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ जैसी फिल्मों में काम किया है. मल्लिका शेरावत के फिल्मी सफर में इनकी पर्सनल लाइफ, शादीशुदा, एक बच्चे की मां होने की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही. मल्लिका ने मीडिया को दिए कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें कितने मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा. मल्लिका शेरावत ने वेब सीरीज में भी काम किया है. आज भी मल्लिका शेरावत की एक्टिंग से अधिक उनकी बोल्डनेस की चर्चा होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved