• img-fluid

    एक्टर गौतम रोडे को पहली बार देखकर मल्लिका ने किया नजरअंदाज, यह है वजह

  • September 17, 2021

    मुंबई । जब दो कलाकार पहली बार मिलते हैं, तो माहौल हमेशा गर्माहट से भरपूर होता है क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे के काम को देखा होता है और एक नया प्रोजेक्ट शुरू होने वाला होता है। लेकिन एमएक्स प्लेयर (MX Player) के शो नकाब (Nakaab) में नायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर गौतम रोडे (Gautam Rode) के साथ ऐसा नहीं था। जब रोडे का सामना जोहरा मेहरा की भूमिका निभाने वाली मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) से हुआ, तो जैसा कि स्वाभाविक रूप से कोई भी एक्टर करता, वह उनके पास हाय कहने के लिए गए। लेकिन वह चकित होकर रह गए क्योंकि मल्लिका उन्हें अनदेखा करके चली गईं।

    मल्लिका ने किया नजरअंदाज
    इस घटना के बारे में गौतम ने बताया, ‘यह एक बहुत ही मजेदार वाकया था, जिसे मैं याद करता हूं और जिस पर हंसता हूं क्योंकि मैं वास्तव में चकित था कि मल्लिका ने मुझे नजरअंदाज कर दिया। हालांकि, सीन शूट होने के तुरंत बाद उन्होंने खुले दिल से माफी मांगी और कहा कि यह सब कुछ सौमिक की भव्य योजना का एक हिस्सा था।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Gautam Rode (@rodegautam)


    थोड़ी सी चेतावनी अच्छी रहती
    गौतम आगे कहते हैं, ‘मैंने सौमिक को यहां तक कहा कि थोड़ी सी चेतावनी अच्छी रही होती, लेकिन मुझे लगता है कि वह चाहते थे कि हम जितना संभव हो उतना किरदार में बने रहें और जब मैं आज उस दृश्य देखता हूं, तो साफ दिखता है कि ऐसा वास्तव में हुआ था। उसके बाद, उनका व्यवहार बहुत गर्मजोशी से भरा रहा था और मल्लिका के साथ शूटिंग करना एक अद्भुत अनुभव था।’

    सीन खत्म हुआ तो चुप्पी टूटी….
    गौतम ने आगे कहा, ‘उनके ऑनस्क्रीन किरदार ठंडे वाइब्स देते हैं लेकिन मल्लिका ऑफस्क्रीन में भी वैसा ही कर रही थीं। जब उनका सीन खत्म हुआ तो चुप्पी टूटी और मल्लिका दौड़कर गौतम के पास गईं और उन्हें गले से लगा लिया और उस व्यवहार के लिए माफी मांगी। फिर उन्होंने स्वीकार किया कि वास्तव में निर्देशक सौमिक सेन ने उसे किरदार में बने रहने और गौतम रोडे और ईशा गुप्ता दोनों को अनदेखा करने के लिए कहा था।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Gautam Rode (@rodegautam)

    15 सितंबर को रिलीज होगी नकाब
    गौतम खुलकर हंसे और फिर सौमिक से कहा कि उन्हें कम से कम उनको चेतावनी देनी चाहिए थी! हालांकि, नतीजे में वास्तव में सबके लिए एक ऐपिक दृश्य मिल गया था। बता दें कि शो ‘नाकाब’ 15 सितंबर को एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होगा।

    Share:

    सोनू सूद पर आयकर विभाग की दबिश की आलोचना, शिवसेना ने मोदी सरकार पर खुन्नस निकालने का लगाया आरोप

    Fri Sep 17 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘मसीहा’ बने सोनू सूद के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। आयकर विभाग की टीम बीते तीन दिनों से उनके ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर ही है। मुंबई, पुणे समेत कुल 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। वहीं, आयकर विभाग की इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved