बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जानें वाली हरियाणवी बाला मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर फिल्मी पंडित सोचने पर मजबूर हो गए हैं। मल्लिका (Mallika Sherawat) ने अपनी फिल्म मर्डर की तुलना दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म गहराइयां से करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसी ही फिल्म 15 साल पहले बॉलीवुड को दी थी, लेकिन उस समय इंडस्ट्री में उनके टैलेंट को नहीं, बल्कि सिर्फ उनकी बॉडी और ग्लैमर को ही देखा गया।
मल्लिका शेरावत Mallika Sherawat ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ”एक्ट्रेसेस अब अपने शरीर को लेकर पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं। जब मैंने फिल्म ‘मर्डर’ की तो ऐसा हंगामा खड़ा हो गया था। किस और बिकनी को लेकर लोग आपत्तिजनक बातें करते थे। दीपिका पादुकोण ने जो फिल्म ‘गहराइयां’ में किया है, वो मैंने 15 साल पहले किया था, लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे।”
मल्लिका Mallika Sherawat ने बीते कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा, ”पहले, महिलाओं के लिए केवल दो तरह के रोल ही लिखे जाते थे, जिनमें या तो वह सती-सावित्री टाइप या वह चरित्रहीन होती थी, लेकिन अब समय बदल गया है। अब फिल्मों में महिलाओं की भूमिका को बहुत अहमियत दी जाती है। वह खुश या दुखी हो सकती हैं। वह गलतियां कर सकती हैं, लड़खड़ा सकती हैं और इन सबके बावजूद आप उनसे प्यार करती हैं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका Mallika Sherawat इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरके की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। मल्लिका के अलावा फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved