img-fluid

असरदार निकली मालीवाल की धमकी, जानिए पूरा मामला

November 01, 2024

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) दीपावली से एक दिन पहले दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर का मुद्दा उठाते हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और MCD की मेयर शैली ओबेरॉय पर निशाना साधा था और उन्हें धमकी दी थी कि अगर ये कूड़ा साफ नहीं हुआ तो इससे ज्यादा कूड़ा उनके घर के सामने फेंक आएंगे। जिसके बाद उनकी ये धमकी काम कर गई और औचक निरीक्षण के कुछ ही घंटों बाद एमसीडी ने जनकपुरी की उस सड़क से कूड़ा उठाते हुए उसे पूरी तरह साफ कर दिया। जिसके बाद यहां के लोगों को कचरे और उसकी बदबू से छुटकारा मिल गया।

अपनी मुहिम के सामने आए इस रिजल्ट से बेहद खुश मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘काम सारे होते हैं, करवाने आने चाहिए बस’। अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने जनकपुरी की उस सड़क की सफाई से पहले की और सफाई के बाद की तस्वीर भी शेयर की।

लोगों ने की मालीवाल की तारीफ
मालीवाल की धमकी के बाद हुई सड़क की इस जबरदस्त सफाई से सोशल मीडिया यूजर्स भी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इसका श्रेय राज्यसभा सांसद को दिया। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आप ऐसा काम करोगी तो केजरीवाल आपसे राज्य सभा का सीट छीन लेंगे’। एक अन्य यूजर ने मालीवाल की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इसमें आपका ही योगदान रहा इन पापियों से आपने जबरदस्ती हड़का कर सफाई करवाई हैं।’

एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप अच्छे काम कर रही हैं ,अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाके मोर्चा खोल रही हैं, ये सही है, दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर बन गए है, हालांकि इसमें नागरिकों की भी कमी नजर आती हैं, लेकिन अगर सरकार कूड़े का उचित निस्तारण नहीं करेगी तो निजात नहीं मिल पायेगी।’

ये है पूरा मामला, दी थी धमकी
मालीवाल ने बुधवार को दिल्ली की सड़कों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने जनकपुरी इलाके में लगे कूड़े के ढेर का मुद्दा उठाया था। इसका एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘दिल्ली के जनकपुरी इलाके का औचक निरीक्षण किया। क्या बुरा हाल कर रखा है। लाखों लोग यहां ऐसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं। कूड़ा सड़कों तक आ गया है, सांस लेना मुश्किल, लंबे ट्रैफिक जाम। खुद को राजा समझते हो, अपनी तुलना श्रीकृष्ण से करते हो, आपके राज में गौमाता किस हाल में सड़कों पर कूड़ा खा रही है, कभी अपने महल से बाहर निकलकर झांको।

आगे दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय को संबोधित करते हुए मालीवाल ने लिखा था, ‘दिल्ली की मेयर समझ लें, ये कूड़ा साफ़ करवाओ वरना इससे ज़्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएंगे।’ उनकी इसी पोस्ट के कुछ घंटों बाद जनकपुरी की वह सड़क बिल्कुल साफ हो गई और लोगों को कचरे और उसकी बदबू से छुटकारा मिल गया।




सड़कों पर कीचड़ से लेकर यमुना के झाग का उठा चुकीं मुद्दा
बीते कई महीनों से मालीवाल अपनी सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। कभी वे मुंडका की सड़कों पर भरे पानी का मुद्दा उठाती हैं, तो कभी शहर में बढ़ रहे डेंगू केसों के लिए एमसीडी को जिम्मेदार बताती हैं। कभी वे यमुना नदी में उठ रहे जहरीले झाग का मुद्दा उठाती हैं तो कभी दिल्ली के सीएम आवास से गायब हुए करोड़ों के सामान का मुद्दा उठाती हैं। इसके अलावा हाल ही में वे किराड़ी की निठारी रोड में जल रहे कचरे का मुद्दा, यहां पर बह रहे सीवेज के पानी का मुद्दा और यहां की शीशमहल कॉलोनी के बेकार हालात का मुद्दा भी उठा चुकी हैं। शीशमहल कॉलोनी को तो उन्होंने नर्क से भी बदतर बताया था।

पार्टी के साथ यूं बिगड़े मालीवाल के रिश्ते
मालीवाल भले ही आम आदमी पार्टी की सांसद हों, लेकिन मई महीने में मुख्यमंत्री निवास में उनके साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पार्टी के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। बता दें कि मालीवाल ने 13 मई को तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके सहयोगी बिभव कुमार पर हमला करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद बिभव कुमार के खिलाफ 16 मई को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आपराधिक धमकी, महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग तथा गैर इरादतन हत्या की कोशिश भी शामिल है।

Share:

कोलकाताः RG Kar मामले में गृह मंत्री अमित शाह से नहीं मिल सके पीड़िता के माता-पिता, उम्मीद बरकरार

Fri Nov 1 , 2024
कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के माता-पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां उन्होंने बताया कि वे 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) से मुलाकात न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved