• img-fluid

    शंकर पर भारी पड़ी मालिनी, तीन टिकट बड़ी मुश्किल से ला पाए सांसद

  • June 18, 2022

    एक भी पुरुष समर्थक को टिकट नहीं, कार्यकारिणी में भी नहीं मिला था स्थान

    इन्दौर। पार्षदों के टिकट वितरण में आखिरकर विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) पर भारी ही साबित हुईं। गौड़ ने बड़ी मुश्किल से अपनी विधानसभा में एक टिकट पर समझौता किया और शंकर समर्थक पूर्व पार्षद कंचन गिदवानी के नाम पर सहमति दे दी।


     

    कंचन गिदवानी पहले भी पार्षद रही हैं और वे पिछली बार निर्विरोध जीती थीं, लेकिन इस बार उन्हें 66 नंबर से टिकट दिया गया है। सांसद के नजदीकी होने का फायदा गिदवानी को मिला और मालिनी ने भी हां भर दी। चार नंबर में केवल यही टिकट लालवानी के खाते में गया, जबकि यहां से लालवानी के कई समर्थक दावेदार थे। 5 नंबर विधानसभा में मुद्रा शास्त्री का टिकट लाने में भी वे कामयाब हो गए तो 1 नंबर में संध्या यादव का टिकट भी ले आए। तीनों महिला प्रत्याशियों को छोड़ लालवानी अपने किसी पुरुष समर्थक को टिकट नहीं दिला पाए। यही स्थिति नगर कार्यकारिणी में भी बनी थी।

    Share:

    191 सेक्टर अधिकारियों को ट्रेनिंग दी, मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी

    Sat Jun 18 , 2022
    आज अंतिम दिन नामांकन भरने वालों की रहेगी भीड़, कल तक 177 उम्मीदवारों ने जमा किए फॉर्म, आम्र्स डीलर व विस्फोटक मैगजीन के आदेश में संशोधन भी इंदौर। महापौर (Mayor) और वार्ड पार्षदों (ward councilors) के चुनाव हेतु 191 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिन्हें तीन चरणों में ट्रेनिंग दी गई है। वार्ड वार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved