करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच चलती रही चर्चा, ताई और संगठन के नाम भी हैं विधानसभा में
इंदौर। भाजपा (BJP) में लगभग सभी विधानसभाओं की पैनल तैयार हो गई हैं और अब इन पर कल से विचार शुरू होगा। जिला चयन समिति की बैठक के बाद संभागीय चयन समिति इनमें से एक नाम का चयन करेगी। कल इसको लेकर विधायक मालिनी गौड़ और नगर अध्यक्ष रणदिवे की डेढ़ घंटे चर्चा चलती रही।
मालिनी गौड़ परसों भोपाल में थीं, इसलिए भाजपा कार्यालय नहीं पहुंच पाई थीं। कार्यालय पर पिछले दो दिनों से नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विधायकों से चर्चा कर रहे थे तो जिला चयन समिति की बैठक में तीन-तीन नामों की पैनल भी तैयार कर ली गई। नामों को लेकर एक बार क्षेत्र के हारे-जीते विधायकों से चर्चा की जा रही है। गौड़ जब कल इंदौर में थीं तो शाम को भाजपा कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने वहां डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में गौरव रणदिवे से क्षेत्र क्रमांक चार पार्षद प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की। गौड़ इस बात पर अड़ी रहीं कि उनके अधिक से अधिक समर्थकों को टिकट दिया जाए, लेकिन इस विधानसभा में कुल 13 वार्ड हैं और कुछ वार्डों में ताई तथा संगठन के नाम का बोलबाला भी है। ताई एक या दो टिकट अपने समर्थकों के लिए ला सकती हैं तो शंकर लालवानी भी अपने एक-दो समर्थकों को टिकट दिलवा सकते हैं। 13 वार्ड में से 2 वार्ड कांग्रेस के पास हैं, जो मुस्लिम बाहुल्य हैं। यहां भाजपा का पार्षद जीतना मुश्किल है, फिर भी ऐसे नाम का चयन किया जाएगा, जो कांग्रेस प्रत्याशियों को फाइट दे सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved