इंदौर। चुनाव को लेकर सकल पंच फूलमाली समाज में दो फाड़ नजर आ रही है। अभी तक अध्यक्षों का मनोनयन करता आ रहा समाज इस बार दो गुट में होने की वजह से अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पा रहा है, वहीं चुनाव को लेकर जो बैठक बुलाई गई, उसमें अधिकांश वरिष्ठजन चुनाव को लेकर असहमत नजर आए। इसके बाद चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं। हालांकि दूसरे पक्ष का कहना है कि चुनाव 11 अगस्त को ही होंगे। समाज के अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप एक-दूसरे पर लगाए जा रहे हैं। इसमें एक पक्ष राजाराम बुड़ाना से जुड़ा हुआ है तो दूसरा पक्ष पारस बुड़ाना का है।
पिछले कुछ महीनों से चुनाव को लेकर समाज में उठापटक चल रही है और दो धड़ों में बंट जाने के बाद समाज की बदनामी भी हो रही है। कुर्सी की चाहत में वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। हालांकि समाज के पुराने लोग राजाराम बुड़ाना के साथ हैं और वे उन्हें अध्यक्ष मनोनीत भी कर चुके हैं, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष पारस बुड़ाना ने इस पर आपत्ति ली और कहा कि जब चुनाव ही घोषित हो गए हैं तो मनोनयन का क्या मतलब? वहीं समाज का पंजीयन भी पिछले तीन सालों से रिन्यू नहीं करवाया गया है। इसको लेकर समाज के ही लोगों का कहना है कि संस्था का पंजीयन ही नहीं है तो फिर चुनाव कैसे? वहीं एक पक्ष का कहना है कि जिन नियमों को लेकर चुनाव कराए जा रहे हैं, उन नियमों पर आम सहमति भी नहीं बन पाई है। समाज में सदस्य भी नहीं बढ़ाए गए और 24 जून को एक बैठक में समाज के निर्वाचन अधिकारी ने 11 अगस्त को होने वाले चुनाव स्थगित कर दिए थे, उसके बावजूद पारस बुड़ाना चुनाव कराने पर अड़े हुए हैं, जबकि अध्यक्ष पद के लिए उनका भी मनोनयन समाज के वरिष्ठजनों ने किया था। हालांकि पारस का कहना है कि चुनाव 11 अगस्त को ही होंगे। अब समाज के लोग भी भ्रमित हैं कि वे किसका साथ दें और किसका नहीं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved