img-fluid

माली के राष्ट्रपति ने इस्तीफा देकर भंग की संसद, विद्रोही सैनिकों ने लिया हिरासत में

August 19, 2020

बमाको। पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार केटा को विद्रोही सैनिकों ने हिरासत में ले लिया था, इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार केटा ने इस्तीफा के साथ-साथ संसद और सरकार भंग करने का भी ऐलान किया है। इब्राहिम बुबाकार केटा के इस ऐलान से कुछ घंटे पहले ही माली के विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार केटा और प्रधानमंत्री बोबू सिसे को हिरासत में लिया था।

सेना के इस विद्रोह की शुरुआत मंगलवार (18 अगस्त) को माली की राजधानी बामाको के नजदीक एक सैनिक कैंप में गोलियों की आवाज के साथ शुरू हुई। बमाको की सड़कों पर सैनिक मुक्त होकर घूमे जिससे यह और स्पष्ट हो गया कि राजधानी शहर पर उनका नियंत्रण हो गया है । वैसे सैनिकों की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है। इस संबंध में एक क्षेत्रीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मंगलवार शाम बंधक बना लिया गया है। माली में राजनीतिक संकट अचानक से बढ़ गया जहां संयुक्त राष्ट्र और पूर्व उपनिवेश फ्रांस ने देश में स्थिरता का माहौल बनाने के प्रयास में सात साल से अधिक का समय बिताया है।

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सैनिकों के कार्यों की सराहना की। कुछ ने एक इमारत में आग लगा दी जो माली के न्याय मंत्री से संबंधित है। प्रधानमंत्री बोबू सिसे ने सैनिकों से अपने हथियार डालने का आग्रह किया और उनसे सबसे पहले देश के हित में सोचने की अपील की। उन्होंने कहा, ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान बातचीत के जरिए नहीं किया जा सकता है। इससे पूर्व दिन में सशस्त्र लोगों ने देश के वित्त मंत्री अब्दुलाय दफे समेत अधिकारियों को हिरासत में ले लिया और इसके बाद सरकारी कर्मी अपने कार्यालयों से भाग गए। माली के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, इसे लेकर अभी संशय की स्थिति है।

Share:

अमेरिका में अब ओरेकल के टिकटॉक अधिग्रहण करने की चर्चा

Wed Aug 19 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल एक अच्छी कंपनी है और वह देश में चीनी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक का अधिग्रहण करने में सक्षम है। श्री ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मेरा मनना है कि ओरेकल एक महान कंपनी है और मुझे लगता है कि इसका मालिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved