मुंबई । मालेगांव बम विस्फोट मामले (Malegaon bomb blast case) में नया मोड़ आ गया है। एनआईए कोर्ट (NIA) में सुनवाई के दौरान एक गवाह ने कोर्ट में बताया कि एटीएस (ATS) ने उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आरएसएस के 5 नेताओं का नाम लेने के लिए प्रताड़ित किया था। गवाह ने कहा कि उसे लगातार 7 दिनों तक एटीएस ने अपने दफ्तर में रखकर उसे अन्य मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
बताते चलें कि मामले में अब तक 220 लोगों की गवाही हो चुकी है तथा भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, सेवानिवृत्त मेजर रमेश उपाध्याय, अजय रहिरवार, सुधाकर द्विवेदी, समीर कुलकर्णी आदि को आरोपित बनाया गया है। यह सभी लोग इस समय जमानत पर हैं।
विदित हो कि मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के पास हुए बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved