img-fluid

ढाई लाख के 12 किलो गांजा सहित महिला-पुरुष तस्कर गिरफ्तार

June 17, 2022

  • 2 मोबाईल जप्त हुई एफआईआर, एसपी के निर्देशन में मिली सफलता, ड्रग माफियाओं पर पुलिस का चाबुक

गुना। उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप खरीदकर ला रहे महिला पुरुष को कुंभराज पुलिस की सटीक मुखबिरी के चलते दोनों माल सहित पकड़े गए पुलिस अब इनसे आगे की पूछताछ कर रही है, बताया जाता है कि यह महिला पुरुष काफी समय से अवैध धंधे में संलिप्त थे। अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वाले विभिन्न नशा माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है इसी सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई एवं टीम द्वारा थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई कर रहे अधेड़ व्यक्ति सहित एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 12.131 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 2.50 लाख रुपये को बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है।


विशेष टीम लगाई गई : प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 15 जून 2022 की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुंभराज थाना अंतर्गत ग्राम खटकिया अंडर ब्रिज के नीचे एक अधेड उम्र का व्यक्ति एवं एक महिला अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई करने की फिराक में बैठे हुए हैं । उक्त सूचना के मिलते ही गांजा तस्करों पर कार्यवाही हेतु तत्काल कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई एवं पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल खटकिया अंडर ब्रिज के नीचे पहुंची, तो जहां पर पुलिस टीम को देखकर अंडर ब्रिज के नीचे दो बैग लेकर बैठे एक व्यक्ति व एकमहिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा उनकी घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया, उन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-देवीलाल पुत्र कन्हैयालाल मीना उम्र 50 साल निवासी ग्राम आम्बेह थाना मृगवास एवं 2-कल्लीबाई पत्नी बंशीलाल बंजारा उम्र 42 साल निवासी चोड करमोदिया थाना मृगवास के होना बताये । पुलिस द्वारा जिनकी तलाशी लेने पर जिनके बैगों में गांजे के कुल 12 पैकेट मिले, जिनमें कुल 12 किलो 131 ग्राम गांजा कीमती करीबन 2 लाख 50 हजार रुपये का मिला । उक्त दोनों ही आरोपियों के पास मिले गांजे एवं उनके दो कीपेड मोबाईलों को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर जिनके विरुद्ध थाना कुंभराज में अप.क्र. 166/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इनकी रही अहम भूमिका
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, सउनि. अजीत कुजुर, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिकरवार, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक भूपेंद्र खटीक, आरक्षक चंद्रकुमार शर्मा, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक आशुतोष चौहान, आरक्षक आकाश इंदौरिया, आरक्षक अनिल चतुर्वेदी, आरक्षक दिलीप साहू एवं महिला आरक्षक प्रियांजली दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Share:

मतदान के लिए निकाली जागरुकता रैली

Fri Jun 17 , 2022
नागदा। शहर में बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकली। जिसमें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश व सीएमओ सीएस जाट के निर्देशन में सुबह 8 बजे नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल से रैली शुरू हुई। इससे पहले सीएमओ जाट ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। रैली नगर के मुख्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved