माले: मालदीव (Maldives) इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट (severe economic crisis) से गुजर रहा है। मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण ने बताया है कि देश का आधिकारिक डॉलर रिजर्व (Dollar Reserve) पिछले एक दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मालदीव की सरकार ने पिछले महीने ही रिजर्व से 113 मिलियन डॉलर की राशि निकाली थी। विशेषज्ञों ने मालदीव के इस हालात के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। मुइज्जू को चीन का करीबी नेता माना जाता है। उन्होंने राष्ट्रपति बनते ही मालदीव में चीन समर्थक नीतियां लागू की और भारत के साथ दुश्मनी मोल ली।
मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार कितना है
मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के अंत में मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार 395 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। जून के अंत में यह राशि 509 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी। एमएमए की सांख्यिकी वेबसाइट पर उपलब्ध पिछले रिकॉर्ड की तुलना में, फरवरी 2014 के बाद से कुल रिजर्व कभी भी इस स्तर तक नहीं गिरा था। कुल रिजर्व में भारी बदलाव के साथ, वर्तमान रिजर्व में धन की मात्रा में काफी कमी आई है। पिछले महीने तक उपयोग योग्य रिजर्व 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। यह एक महीने के आवश्यक आयात के लिए आवश्यक राशि से भी कम है।
मालदीव की कंगाली को छिपा रही मुइज्जू सरकार
उपयोग योग्य रिजर्व के खत्म होने के बावजूद, मुइज्जू सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस बीच, मालदीव की सरकार जानकारी सार्वजनिक होने से रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। मालदीव के वित्त मंत्रालय ने हाल ही में संसद की लोक लेखा समिति से सरकार की मध्यम अवधि की राजकोषीय और ऋण नीति पर चर्चा करने के लिए बंद कमरे में बैठक करने का अनुरोध किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved