• img-fluid

    मालदीव के नए राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को छोड़कर विदेश यात्रा के लिए तुर्की को चुना

  • November 28, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । मालदीव (maldives) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू (President Dr Mohammad Muizzu) ने पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा (foreign travel) के लिए इस्लामिक देश तुर्की (turkiye) को चुना है. रविवार को मुइज्जू तुर्की के लिए रवाना हुए. इसी के साथ ही मुइज्जू ने मालदीव की वह परंपरा भी तोड़ दी है जिसमें मालदीव का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपनी पहली विदेश यात्रा में भारत आता था. चीन के समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू का बतौर राष्ट्रपति अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत न आकर तुर्की जाना यह दिखाता है कि भारत को लेकर मालदीव के रुख में कितना बड़ा बदलाव आया है.

    भारत को लेकर मुइज्जू का रुख बेहद सख्त रहा है. राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान मुइज्जू ने वादा किया था कि वो मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को देश से बाहर भेज देंगे. जीत के बाद भी मुइज्जू अपने इस रुख पर कायम हैं हालांकि, उनके तेवर अब थोड़े नरम पड़ते दिख रहे हैं.

    हाल ही में समाचार एजेंसी एएफपी को दिए इंटरव्यू में मुइज्जू ने कहा था कि उनका देश भूराजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में उलझने के लिए बहुत छोटा है. उन्होंने कहा था कि मालदीव भारत और चीन सहित सभी देशों के साथ मिलकर काम करेगा.


    उन्होंने कहा था, ‘मालदीव भूराजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में उलझने के लिए बहुत छोटा है. मुझे इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि मैं मालदीव की विदेश नीति में इस तरह की दुश्मनी शामिल करूं. हम भारत, चीन समेत सभी देशों के साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं.’

    राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने से पहले दिए गए इंटरव्यू में मुइज्जू ने कहा था कि वो सभी देशों के साथ मिलकर काम करेंगे.

    ‘चीन या किसी देश की सेना को भारतीय सेना की जगह….’

    इंटरव्यू के दौरान मुइज्जू ने यह भी कहा था कि भारतीय सैनिकों को मालदीव से बाहर भेज दिया जाएगा और उनकी जगह चीन या किसी अन्य देश के सैनिक को मालदीव में नहीं रहने दिया जाएगा.

    उन्होंने अपने चीन के करीबी होने के सभी रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि वो बस मालदीव समर्थक हैं.

    ‘सैनिकों की वापसी के लिए भारत से जल्द बातचीत शुरू होगी’

    मुइज्जू ने कहा कि उन्हें आशा है कि मालदीव से 50-75 भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर जल्दी ही भारत के साथ औपचारिक बातचीत शुरू हो जाएगी.

    उन्होंने कहा था, ‘मालदीव के लोगों ने मुझे इसलिए वोट नहीं किया कि मैं मालदीव में किसी दूसरे देश की सेना को रहने की इजाजत दूं. इसलिए हम भारत की सरकार से बात कर रहे हैं ताकि भारतीय सेना यहां से चली जाए. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह काम शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से हो जाएगा.’

    भारत के सैनिक मालदीव में भारत प्रायोजित रडार स्टेशनों और सर्विलांस विमानों का रखरखाव करते हैं. भारत के युद्धपोत मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त करने में मदद करते हैं.

    Share:

    मोतिया ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट मोतिया गिल्डफोर्ड स्क्वायर पर लांच की ‘नो रेंट’ स्कीम

    Tue Nov 28 , 2023
    मोहाली- पीआर-7 एयरपोर्ट रोड पर स्थित मोतिया ग्रुप (Motiya Group) का नवनिर्मित कमर्शियल प्रोजेक्ट (commercial project) मोतिया गिल्डफोर्ड स्क्वायर ऑफिस स्पेस के लिए ट्राईसिटी में कॉर्पोरेट्स और एमएनसी की पहली पसंद बनता जा रहा है। बता दें की इसका मुख्य कारण इस प्रोजेक्ट की स्ट्रेटेजिक लोकेशन, एमेनिटीज और ग्रुप द्वारा दिया रहा शानदार ऑफर है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved