माले । भारत (Bharat) ने कहा कि वह मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Maldives Foreign Minister Abdullah Shahid) के अगले वर्ष United Nations General Assembly (यूएनजीए) के 76वें सत्र का अध्यक्ष बनने की उम्मीदवारी का जोरदार समर्थन करता है। भारत ने कहा कि वह दुनिया के 193 देशों की महासभा की अध्यक्षता के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद (58) के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उनके वृहद राजनयिक अनुभवों और नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। जयशंकर ने कहा, ‘‘इस सिलसिले में मैं आज कहता हूं कि विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के अगले वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र की अध्यक्षता की उम्मीदवारी का भारत पुरजोर समर्थन करता है।’’
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री शाहिद अपने वृहद राजनयिक अनुभवों एवं अपने नेतृत्व क्षमता के साथ 193 देशों वाले महासभा की अध्यक्षता के लिए उपुयक्त व्यक्ति हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved