• img-fluid

    Maldives: मुइज्जू सरकार की भारत नीति में बदलाव! मुख्य विपक्षी दल ने किया स्वागत

  • August 12, 2024

    नई दिल्ली। मालदीव (Maldives) के मुख्य विपक्षी दल (main opposition party ) मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) (Maldivian Democratic Party (MDP) ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohammed Muizzu) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपनी भारत नीति में ‘अचानक किए गए बदलाव’ का स्वागत किया है. एमडीपी ने कहा कि माले इस बात को लेकर हमेशा आश्वस्त रहा है कि देश पर जब भी संकट आएगा और वह मदद के लिए पुकारेगा, तो भारत सबसे पहले सहायता करेगा।


    मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की. एमडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी “मुइज्जू सरकार से अपने अधिकारियों की हरकतों, झूठ और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने करने की मांग करती है, जिनकी वजह से मालदीव के विदेशी और आर्थिक दृष्टिकोण को काफी नुकसान पहुंचा है.”

    विदेश मंत्री हैं मालदीव के दौरे पर
    जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को फिर से पटरी पर लाने करने के लिए मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. चीन समर्थक राष्ट्रपति मुइज्जू के पदभार ग्रहण करने के बाद भारत की ओर से यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है. पूर्व विदेश मंत्री शाहिद ने शनिवार देर रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, “मालदीव को हमेशा से भरोसा रहा है कि जब भी मालदीव “अंतर्राष्ट्रीय 911 डायल करेगा” तो भारत हमेशा सबसे पहले प्रतिक्रिया देगा।

    उन्होंने कहा, ‘मौजूदा सरकार की ओर से भारत के खिलाफ आक्रामक नारे लगाने, मजाक उड़ाने और भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने के कारण मालदीव की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा, आर्थिक क्षति हुई तथा कई अन्य अनावश्यक कठिनाइयां और चुनौतियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब जब राष्ट्रपति मुइज्जू सरकार की मालदीव-भारत नीति में अचानक बदलाव आया है, तो एमडीपी इसका स्वागत करती है।

    राष्ट्रपति बोले- हमने नीति में नहीं किया कोई बदलाव
    हालांकि, राष्ट्रपति मुइज्जू ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपनी विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं किया है, बल्कि पहले दिन से ही उसी नीति पर कायम है. ‘सनऑनलाइन इंटरनेशनल’ न्यूज पोर्टल ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, ‘मैं अपने घोषणापत्र (2023 के चुनावों में) में घोषित विदेश नीति को लागू कर रहा हूं. मैं मालदीव के हितों को प्राथमिकता दूंगा और उन सभी देशों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखूंगा, जो मालदीव की स्वतंत्रता और संप्रभुता का उल्लंघन नहीं करने पर सहमत हैं.’मुइज्जू ने कहा कि उन्होंने अपनी विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं किया है, न ही उन्हें किसी बात के लिए माफी मांगने की जरूरत है।

    मुइज्जू ने कहा, ‘उन्होंने (भारत ने) पिछले कुछ माह में मित्र देश होने के नाते हमारे लिए बहुत कुछ किया है. भारत ने मालदीव के लिए मुख्य खाद्य पदार्थों के कोटे में किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक वृद्धि की है. राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि भारत ने सदैव मालदीव की सहायता की है तथा उन्होंने वर्षों से दी जा रही विभिन्न सहायता के लिए देश को धन्यवाद दिया।

    चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद से भारत और मालदीव के बीच पिछले साल संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने की मांग की थी।

    Share:

    Bihar: जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

    Mon Aug 12 , 2024
    जहानाबाद (Bihar)। बिहार में सावन की चौथी सोमवारी (fourth Monday of Sawan) पर जहानाबाद (Jehanabad) से बड़ी और बुरी खबर आई है। श्रावणी मेला (Shravani Fair) के दौरान बड़े हादसे की खबर है। मंदिर में मची भगदड़ (Stampede in the temple) में दबकर कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved