• img-fluid

    मालदीव : ‘चुनाव में भारत विरोधी बातें और अब उनकी नीतियों का समर्थन’, मुइज्जू पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह

  • October 13, 2024

    नई दिल्ली. मालदीव (Maldives) के पूर्व राष्ट्रपति (former President) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) ने शनिवार को मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनकी पार्टी PNC ने भारत (India) को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था लेकिन अब भारत के साथ वो समझौतों को आगे बढ़ा रहे हैं. दरअसल, मुइज्जू पिछले हफ्ते ही भारत के पांच दिवसीय दौरे से लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने वित्तीय सहायता और संकट के समय में उसके समर्थन के लिए भारत की सराहना की थी.



    बता दें कि चीन का समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने नवंबर में सत्ता संभाली थी और भारत के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे. शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने भारत से कहा था कि वह मालदीव में तैनात अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाए. मुइज्जू ने मालदीव में चल रही भारत की परियोजनाओं का भी विरोध किया था.

    क्या बोले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति
    सोलिह ने मुइज्जू की आलोचना करते हुए कहा, ‘मुइज्जू ने अब उन कई मालदीव-भारत पहलों का समर्थन किया है, जिनका उनकी पार्टी PNC पहले विरोध करती थी. इनमें उथुरु थिला फाल्हू (UTF) सैन्य अड्डे पर बंदरगाह और डॉकयार्ड के विकास, हनिमाधू हवाई अड्डे का विस्तार, और दक्षिण मालदीव के अड्डू शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना शामिल है.’

    सोलिह ने कहा, ‘उन्होंने हमारे पड़ोसी देशों के बारे में क्या नहीं कहा? क्या अपमानजनक बातें नहीं की? इसने हमारे देश और लोगों को जो नुकसान पहुंचाया, उसका कोई मोल नहीं है.’ सोलिह ने कहा कि PNC ने अड्डू में भारतीय वाणिज्य दूतावास के निर्माण के खिलाफ भी आपत्ति जताई थी, इसे भारतीय विदेशी खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का एक जासूसी केंद्र बताया था. लेकिन अब वो खुद अपने बयान से पलट रहे हैं.

    बता दें कि मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद भारत-मालदीव के रिश्ते में खटास आ गई थी. मुइज्जू ने भारत को लेकर कई विवादित बयान दिए थे. वहीं, उनकी मंत्री ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय लोगों को लेकर अपमानजनक बातें कही थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव को लेकर नाराजगी जाहिर की गई थी. भारतीयों ने मालदीव के बहिष्कार की मांग उठाई थी. वहीं, मालदीव की विपक्षी पार्टियों ने भी मुइज्जू सरकार पर हमला बोला था.

    Share:

    'राम मंदिर कुछ लोगों की आंखों में अब भी खटकता', सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर तीखा हमला

    Sun Oct 13 , 2024
    भोपाल । मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone in Madhya Pradesh)में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav)ने लोकसभा में विपक्ष (Opposition in Lok Sabha)के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi)पर नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर कुछ लोगों की आंखों को अब भी खटकता है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved