आरोप है कि मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन यासीन ने कोरोना काल में भवन निर्माण ठेकेदारों से अपनी पार्टी के खातों में रुपये जमा करवाकर इस धन के बदले ठेकेदारों को निर्माण परियोजनाओं की सौगात दी। गुरुवार सुबह उन्हें मलेशिया के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पूछताछ के लिए मलेशिया के भ्रष्टाचार रोधी कार्यालय जाने से पूर्व मोहिउद्दीन यासीन ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया था।
मोहिउद्दीन यासीन प्रधानमंत्री बनने से पहले कई बार देश के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन से की थी। 15 साल में ही वह जोहोर प्रांत के विधायक से मुख्यमंत्री तक बन गए थे। उन्होंने महातिर मोहम्मद के साथ हाथ मिलाकर अपनी पार्टी परती परीबूमी बेरसातू मलेशिया (बेरसातू) का गठन किया था। मोहिउद्दीन यासीन पार्टी के अध्यक्ष हैं, जबकि महातिर चेयरमैन हैं। (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved