• img-fluid

    Malaysia Open: भारत की उम्मीदों को लगा झटका, क्वार्टर फाइनल में हारे प्रणॉय

  • January 13, 2023

    नई दिल्ली: मलेशिया ओपन में भारत के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गई थीं. सिंधू को पहले राउंड में अपनी कड़ी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत को एक और झटका लगा है. भारत के पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीन गेम तक चले क्वार्टर फाइनल में दुनिया के सातवें नंबर के जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका से हार का सामना करना पड़ा.

    केरल के 30 साल के प्रणॉय को 84 मिनट तक मैच में 21 वर्षीय नाराओका से 16-21 21-19 10-21 से हार मिली. नाराओका इससे पहले दौर में दो लंबे मैच खेलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी से कहीं तेज और फिट दिख रहे थे.प्रणॉय के खिलाफ यह नाराओका की तीन भिड़ंत में तीसरी जीत है. उन्होंने पिछले साल सिंगापुर ओपन और विश्व टूर फाइनल्स में भी प्रणय को पराजित किया था.

    प्रणॉय ने कुछ तेज तर्रार विनर जमाए और शुरुआती गेम में पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन युवा प्रतिद्वंद्वी ने निर्णायक गेम में नियंत्रण बनाये रखा और भारतीय खिलाड़ी को अपनी सहज गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा.घरेलू प्रबल दावेदार दूसरे वरीय ली जि जिया को 73 मिनट और एनजी जे योंग को 72 मिनट में हराने के बाद इस मैच में खेल रहे नाराओका ने प्रणॉय को अंक जुटाने में काफी मशक्कत कराई. शुरुआती गेम में 7-7 की बराबरी के बाद जापानी खिलाड़ी ने ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाई और दबाव बनाए रखा.


    दूसरे गेम में प्रणॉय ने अपने प्रतिद्वंद्वी को लंबी रैलियों में उलझाने का प्रयास किया. थोड़े समय के लिए यह कारगर रहा जिससे उन्होंने 13-9 से बढ़त बना ली लेकिन नाराओका ने भारतीय खिलाड़ी की गलतियों का फायदा उठाकर लगातार चार अंक से बराबरी हासिल की. प्रणॉय और नाराओका 18-18 के स्कोर पर थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने सही समय पर क्रास कोर्ट स्मैश जमाये जिससे उन्हें दो अंक मिले. फिर शानदार रैली में जापानी खिलाड़ी शॉट बाहर लगा बैठा और मैच निर्णायक गेम में पहुंचा.

    तीसरे गेम में प्रणॉय को पैर में कुछ परेशानी हुई. नाराओका ने 5-3 की बढ़त के बाद रैलियों पर दबदबा बनाया और प्रणॉय अपनी लाइन की गलतियों से ब्रेक से पहले पांच अंक से पिछड़ गए. भारतीय खिलाड़ी की गलतियां जारी रही जिससे नाराओका 14-6 की बढ़त ले बैठे. प्रणॉय थके हुए लग रहे थे और फिर उन्होंने 12 मैच प्वांइट गंवा दिए और मैच जापानी खिलाड़ी ने जीत लिया.

    Share:

    यहां सिर्फ मैं ऊंचा बोल सकता हूं, हिसार में फूटा गृहमंत्री अनिल विज का गुस्सा; जानें पूरा मामला

    Fri Jan 13 , 2023
      नई दिल्ली: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार में एक मीटिंग के दौरान आगबबूला हो गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि यहां केवल मैं ऊंचा बोल सकता हूं, कोई और नहीं. मेरा नाम अनिल विज है. ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के दौरान गृह मंत्री ने आदर्श […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved