क्वालालंपुर: फिलीपिंस में आए तूफान राय (Rai Typhoon) का असर मलेशिया में दिख रहा है. मलेशिया में शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ (Floods in Malaysia) आ गई है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ में रविवार को 30 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए.
सरकारी वेबसाइट के अनुसार, देश के 16 राज्यों और संघीय क्षेत्रों में से 8 में शनिवार को बाढ़ का जल स्तर खतरनाक स्तर चला गया है, जिससे आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ सकते हैं.
मलेशिया में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि देशभर में नदियों में उफान, लैंड स्लाइडिंग और सुनसान सड़कों पर डूबी कारें दिखाई दे रही हैं. वहीं, देश के 15 हाईवे पर आवागमन ठप रहने सप्लाई चेन प्रभावित होने लगी है. इससे जरूरी चीजों की कमी होने का खतरा भी पैदा हो गया है.
सेलांगोर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित
राजधानी क्वालालंपुर से लगा राज्य सेलांगोर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यह मलेशिया का सबसे अमीर राज्य माना जाता है. यहां 10 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने कहा कि फंसे हुए लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में मदद के लिए पुलिस, सेना और दमकल विभाग के 65 हजार से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है.
पोर्ट क्लैंग बंदरगाह और ट्रेन सर्विस बंद
मलेशिया में यह बाढ़ फिलीपिंस में आए राय तूफान के चलते आई है. इससे मलेशिया का सबसे बड़े बंदरगाह पोर्ट क्लैंग पर कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां से शहर क्लैंग की ओर जाने वाली ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved