नई दिल्ली । मलयालम स्टार मोहनलाल(Star Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन(prithviraj sukumaran) की हालिया रिलीज फिल्म एल2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस (Empuraan Box Office)पर गर्दा उड़ा रही है. लेकिन फिल्म में दिखाए गए दंगों के सीन्स पर टेंशन बढ़ती जा रही है. मूवी में 2002 में हुए गुजरात दंगों का जिक्र हुआ है. उनसे जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए हैं. विवाद को बढ़ता देख फिल्म के हीरो मोहनलाल ने रिएक्ट किया है.
मोहनलाल ने मांगी माफी
मलयालम सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी है. एक्टर ने लिखा- मुझे मालूम है ‘लूसिफर’ फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट ‘एम्पुरान’ में दिखाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों ने मेरे कई चाहने वालों को दुख पहुंचाया है. कलाकार होने के नाते ये सुनिश्चित करना मेरा फर्ज है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति बैर ना फैलाती हो.
”इसलिए मैं और एम्पुरान टीम हमारे चाहने वालों को हुई इस पीड़ा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं. हम ये समझते हैं कि इसकी पूरी जिम्मेदारी फिल्म के पीछे काम करने वाले हम सभी लोगों की है. हम सबने साथ में मिलकर ये फैसला लिया है कि विवादित मुद्दों को फिल्म से हटा दिया जाएगा. पिछले चार दशकों से मैंने अपने करियर को आप में से किसी एक की तरह जिया है. आपका प्यार और विश्वास ही मेरी ताकत है. मेरा मानना है कि उससे बड़ा कोई मोहनलाल नहीं है…”
विवादित सीन्स पर हो रही राजनीति
विवाद के बीच हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसकी स्क्रीनिंग अटेंड की थी. उन्होंने एम्पुरान की टीम का समर्थन करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए. वहीं बीजेपी के केरल राज्य सचिव एस सुरेश का कहना था कि एम्पुरान में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. केरल भाजपा इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी.
एम्पुरान की ताबड़तोड़ कमाई
वहीं मूवी के बॉक्स ऑफिस पर नजर डालें तो इसका कलेक्शन धमाकेदार है. ‘सैकनिल्क’ के अनुसार, ‘एम्पुरान’ ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. मूवी 4 दिनों में 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है. एम्पुरान वर्ल्डवाइड सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली पहली मलयाली फिल्म बन गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved