मलावी। दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी (Malawi) के उपराष्ट्रपति (Vice President) की विमान हादसे (Plane accidents) में मौत के बाद आयोजित शोक सभा (condolence meeting) के दौरान हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा (Saulos Chilima) के पार्थिव शरीर को ले जा रहे काफिले में शामिल एक वाहन ने शोक मना रहे कुछ लोगों को रौंद दिया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मलावी के मध्य में एक गांव एनटचेउ में मौजूद भीड़ में अनियंत्रित वाहन जा घुसा।
चिलिमा के पैतृक गांव में हुआ हादसा
राजधानी लिलोंग्वे से 180 किलोमीटर दक्षिण में चिलिमा के पैतृक गांव एनसिपे में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार आयोजित था। इस दौरान कई वाहनों में सैन्य अधिकारी, पुलिस और नागरिक सवार थे। पुलिस के मुताबिक इस हादसे के दौरान पैदल जा रहे दो पुरुष और दो महिलाओं को गाड़ी ने टक्कर मारी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोंटे और आयी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस दौरान करीब 12 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अंतिम दर्शन की मांग कर रहे थे लोग
मलावी उपराष्ट्रपति के पैतृक गांव में हजारों लोग सौलोस क्लॉस चिलिमा के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर कतार में खड़े थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक तरफ भीड़ को बचाने के दौरान वाहन ने दूसरी तरफ मौजूद भीड़ पर चढ़ गया। चिलिमा के पार्टी के प्रवक्ता फेलिक्स नजावाला ने बताया कि रास्ते में कुछ लोग उपराष्ट्रपति के अंतिम दर्शन की मांग कर रहे थे। जिससे रास्ते में तनावपूर्ण माहौल हो गया था। फेलिक्स नजावाला ने आगे बताया कि डेडजा में लोगों ने रास्ते को बाधित किया और उपराष्ट्रपति के अंतिम दर्शन की मांग करने लगे, मौके पर कुछ लोगों की तरफ से काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई थी।
10 जून को विमान हादसे में हुई थी मौत
बता दें कि मलावी उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा और अन्य 8 लोगों की 10 जून को एक विमान हादसे में मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक एक सैन्य विमान घने कोहरे में मलावी के चिकंगावा वन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसका मलबा मंगलवार को मिला था। बता दें कि साल 2020 में चिलिमा की पार्टी यूनाइटेड ट्रांसफॉर्मेशन मूवमेंट ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा की मलावी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया, और संयुक्त टिकट पर चुनाव लड़ा। वहीं रविवार को राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा विमान हादसे के जांच की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved