• img-fluid

    मालथोन के बदमाश ने भोपाल की वाइन शॉप पर चलाए हजारों के नकली नोट

  • July 19, 2020

    • शंका होने पर दुकान कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी सूचना
    • आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुरू की जांच

    भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाका स्थित लालघाटी की शराब दुकान पर एक युवक कल शराब खरीदने गया था। उसने जब दुकान पर मौजूद कर्मचारी को नकली नोट दिया तो उसे शक हो गया। इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को दबोच लिया। उनके पास से 66 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। जबकि इन युवकों को नोट देने वाल बदमाश पुलिस की गिर त में नहीं आ पाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालघाटी चौराहे स्थित शराब की दुकान पर एक युवक शराब खरीदने के लिए गया था। शराब की बोतल लेने के बाद उसने सौ-सौ रुपए के नोट दिए थे। दुकान पर मौजूद कर्मचारी को नकली नोट होने की शंका हुई। शराब लेने आए युवक को वहीं पर रोक कर पुलिस को सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शराब खरीदने आए युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया है कि वह तो ड्राइवर है गाड़ी का मालिक गाड़ी में बैठा हुआ है पुलिस ने उसकी निशानदेही पर स्कॉर्पियो मालिक को भी हिरासत में ले लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 66 हजार रुपए के नकली नोट पाए गए। सभी नोट सौ-सौ रुपए के थे। पूछताछ करने पर ड्राइवर ने अपना नाम मुकेश यादव तथा गाड़ी मालिक ने संजय बुंदेला बताया है। संजय बुंदेला सागर जिले के खुरई का रहने वाला है। नकली नोट के कारोबार में हबीब नाम का युवक भी शामिल है। संजय बुंदेला ने हबीब के मार्फत एक स्कार्पियो गाड़ी भोपाल से खरीदी थी। तभी से दोनों की पहचान हो गई थी। हबीब नकली नोटों को बेचने का कारोबार करता है। उसने ही 66 हजार रुपए कीमत के नकली नोट संजय को बेचे थे। संजय का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। वह वर्ष 2011 में हत्या का आरोपी बन चुका है। वर्तमान में वह मालथौन इलाके में एक ढाबा चलाता है।

    Share:

    कुलभूषण जाधव केसः अपने ही घर में घिरी पाकिस्तान की इमरान सरकार

    Sun Jul 19 , 2020
    इस्लामाबाद। भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान के अंदर ही घमासान जारी है। एक ओर जहां इमरान खान सरकार इस मुद्दे पर भारत की गलती बताती रहती है, उसे देश में विपक्ष से सवालों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार जाधव पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved