मनोरंजन

अर्जुन संग ब्रेकअप रुमर्स के बीच बोलीं मलाइका, कहा-‘मैं हार्डकोर रोमांटिक हूं’

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर (Malaika Arora and actor Arjun Kapoor) अक्सर अपनी रिलेशनशिप (relationship) को लेकर चर्चा में रहते थे। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से दोनों अपने ब्रेकअप की अफवाहों के चलते खबरों में हैं। ब्रेकअप की खबरों पर अर्जुन कपूर या मलाइका अरोड़ा ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने ब्रेकअप की अफवाहों के बीच प्यार और सोशल मीडियो को लेकर कुछ बातें कहीं हैं। मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि इंटरनेट एक बहुत ही टॉक्सिक स्पेस है।



इंटरनेट को बताया टॉक्सिक स्पेस
मलाइका अरोड़ा ने हेलो मैगजीन के साथ बातचीत में कहा कि इंटरनेट एक बहुत ही टॉक्सिक स्पेस है। उन्होंने कहा कि मैनें अपने चारों तरफ एक ढाल बना ली है। अब मैं निगेटिविटी को अपने तक आने नहीं देती हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैनें खुद को इससे अलग कर लिया है। चाहे वो लोग हों, काम का माहौल हो, सोशल मीडिया हो या ट्रोल्स।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)


खुद को ट्रोल्स से प्रभावित नहीं होने देतीं मलाइका
मलाइका ने कहा कि जैसे ही मुझे ऐसी एनर्जी फील होती है, मैं तुरंत पीछे हट जाती हूं। यह कुछ ऐसा है जो वक्त के साथ मैनें करना सीखा है। उन्होंने कहा कि मुझे पहले इन सब चीजों से बहुत फर्क पड़ता था। ऐसी चीजों पर मुझे नींद नहीं आती थी। मलाइका ने कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता तो ये झूठ होगा। उन्होंने कहा, मैं भी इंसान हूं तो मैं भी रोती हूं, टूटती हूं और ट्रोल होने से जुड़ी भावनाओं को महसूस करती हूं, लेकिन आप इन्हें कभी पब्लिक्ली नहीं देखेंगे।

मलाइका ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें इंटरनेट पर किसी नेमलेस, फेसलेस इंसान को जवाब देने की जरूरत है। ट्रोल्स मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं। मैं हर चीज के बारे में अवगत हूं, लेकिन मैं खुद को इनसे दूर रखती हूं।

प्यार के बारे में क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा?
इसी खास बातचीत के दौरान मलाइका से प्यार पर भी सवाल हुआ। उन्होंने कहा कि वो एक हार्डकोर रोमांटिक हैं। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी प्यार के विचार को छोडूंगी नहीं, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं उन मामलों में एक टिपिकल स्कॉर्पियो हूं, इसलिए मैं प्यार के लिए आखिर तक लडूंगी, लेकिन मैं बहुत रियलस्टिक भी हूं, मुझे पता है कि कहां लाइन खींचनी है।

बता दें, 26 जून को अर्जुन कपूर का बर्थ डे था। उनकी बर्थ डे पार्टी में मलाइका नजर नहीं आईं थीं। ना ही, मलाइका ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया। इसी को देखते हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के फैंस उनके ब्रेकअप की खबरों की एक बार फिर चर्चा करने लगे हैं।

Share:

Next Post

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने किया दो पूर्व रक्षा मंत्रियों को निष्कासित, भ्रष्टाचार का लगा आरोप

Fri Jun 28 , 2024
बीजिंग। चीन ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों चीन और अमेरिका के बीच ताइवान को लेकर तनाव भी बढ़ गया है। बृहस्पतिवार को दो पूर्व रक्षा मंत्रियों को निष्कासित कर दिया गया। दोनों पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू और पूर्ववर्ती वेई फेंगहे हैं। इन दोनों को पार्टी […]