मुंबई। बॉलीवुड की ‘मुन्नी’ यानी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फिटनेस और बोल्ड अदाओं को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। मलाइका और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की लव स्टोरी से तलाक तक की कहानी सभी जानते हैं। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि पांच तक मलाइका को डेट करने वाले अरबाज खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज जब नहीं किया, तो मलाइका ने खुद आगे बढ़कर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। मलाइका ने खुद इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो में किया था।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की राहें अब अलग हो गई हैं, लेकिन जब दोनों साथ थे, तब कपिल शर्मा के शो एक्ट्रेस ने अपनी शादी के राज को बयां किया था। मलाइका जब कपिल के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचीं तो कपिल ने इस बात की सच्चाई जाननी चाही। तब मलाइका भी कपिल के मुंह से ये बात सुनकर हैरान रह गई थीं और फिर उनको सब बताना पड़ा।
उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शादी के लिए अरबाज को कहा था। वीडियो में मलाइका ने कहा कि शादी के पांच साल बाद मैंने ही उनसे रिश्ते को आगे बढ़ाकर शादी के लिए कहा था। इसके जवाब में उन्होंने हां कहने में जरा भी देर नहीं लगाई। अरबाज ने बस यही कहा कि डेट और टाइम बता देना मैं आ जाऊंगा।
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की मुलाकात साल 1993 में कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी। इसी शूट के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और पांच साल डेट करने के बाद 12 दिसंबर 1998 को दोनों ने क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी। लेकिन शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज का रिश्ता खत्म हो गया। साल 2017 में अरबाज ने अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद भी अरबाज और मलाइका के बीच अच्छे रिश्ते है। एक तरफ जहां अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों कपल्स की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved