बॉलीवुड में ‘छैंया छैंया’ गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री मलाइका (Malaika Arora) का जन्म 23 अक्तूबर 1973 को हुआ था।मलाइका (Malaika ) जब ग्यारह साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपनी माँ और बहन के साथ चेम्बूर में रहने लगी। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को बचपन से ही डांस का बहुत शौक था, इसलिए महज चार साल की उम्र से ही वे डांस सीखने लगी।
मलाइका (Malaika Arora) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद 1990 के दशक के अंत में उन्हें वीडियो जॉकी में से एक के रूप में चुना गया था। साल 1998 में मलाइका एक अल्बम के गाने ‘गुड़ नाल इश्क मिठां’ में नजर आईं और हर किसी का ध्यान खींचा। इसके बाद साल 1998 में ही आई शाहरुख खान की फिल्म दिल से में मलाइका ‘छैया छैया’ गाने पर पर आइटम नंबर करती नजर आईं। ये गाना सुपरहिट हुआ और मलाइका ने अपने डांस से हर किसी का दिल जीता और गाने के साथ-साथ मलाइका हर किसी के दिल पर छा गईं। आज भी ये गाना दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है और इस गाने के साथ जो चेहरा जेहन में आता है वो है मलाइका अरोड़ा का। इसके बाद मलाइका बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम नंबर के लिए मेकर्स की पहली पसंद बन गईं । कुछ फिल्मों में वे अभिनय करती भी नजर आईं, लेकिन उनका अभिनय करियर कोई खास नहीं चल पाया।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो मलाइका (Malaika Arora) ‘द अरोड़ा सिस्टर्स’ सीरीज में अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved