img-fluid

मलाइका अरोड़ा का अपनी छोटी बहन अमृता अरोड़ा से हुआ झगड़ा! जमकर हुई तू-तू-मैं-मैं

December 28, 2022

मुंबई: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों ओटीटी पर आ रहे शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस शो में एक्ट्रेस अपनी लाइफ के बारे में कई दिलचस्प खुलासे कर रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. गुस्सा भी अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) से हो रही हैं. दोनों बहने तू-तू, मैं-मैं करते हुए झगड़ती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में शो के स्टैंड अप कॉमेडियन एपिसोड में मलाइका ने अपनी छोटी बहन अमृता का मजाक उड़ाया था. मलाइका ने कहा था कि मैं अपनी बहन से सुंदर हूं. उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं’.

‘मूविंग इन विद मलाइका’ के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ हॉलीडे पर हैं. इस दौरान अमृता के ऊपर मलाइका बुरी तरह चिल्लाती हुई नजर आ रहीं. मंगलवार के एपिसोड में मलाइका के स्टैंड-अप के दौरान मजाक उड़ाने से खफा अमृता थोड़ा कटी-कटी लग रही हैं. एक प्रोमो में दिखाया गया है कि गोवा के एक रेस्टोरेंट में लंच लेने के बाद जैसे ही दोनों बाहर निकली, मलाइका को एहसास हुआ कि उनका फोन नहीं है और इसका इल्जाम अमृता पर लगाती हैं. दोनों के बीच गरमा-गरम बहस हो गई. अमृता ने मलाइका से उसे अकेला छोड़ देने के लिए कहा,क्योंकि वह फिर से रेस्टोरेंट के अंदर ड्रिंक के लिए चली गईं.


अपने फोन को लेकर अमृता पर चिल्लाईं मलाइका
प्रोमो की शुरुआत मलाइका अरोड़ा के डांस से हो रही है. रेस्टोरेंट के अंदर टेबल पर मलाइका डांस कर रही हैं, रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ अमृता अरोड़ा और गेस्ट उन्हें चीयर कर रहे हैं. इसके बाद दिखता है कि मलाइका अमृता की तरफ देखती हैं और चिल्लाती हैं कि मेरा फोन , तुमने कुछ किया क्या ? क्या ये कोई प्रैंक है ? अमृता कहती हैं कि ये कोई प्रैंक नहीं है, दोनों बहने फिर से रेस्टोरेंट के अंदर जाती हैं और कहती हैं कि अपने फोन नीचे रखे और उनका वीडियो न बनाएं.

अमृता को भी आया बहन पर गुस्सा
जब वे फिर से रेस्टोरेंट से बाहर निकले, तो अमृता ने मलाइका से कहा, तुम हमेशा मुझे बस कुछ भी कहती हो. पूरे रेस्टोरेंट ने देखा है कि क्या हुआ है, जिस पर मलाइका ने कहा कुछ नहीं हुआ, मैंने अभी अपना फोन खो दिया. मैंने तुम्हे अपना फोन पिक्चर क्लिक करने के लिए दिया था, बस इतना ही इसके बाद तो मैंने अपना फोन छुआ ही नहीं. इसके जवाब में अमृता कहती हैं कि मुझे कुछ नहीं कहना, आप प्लीज कार में जाओ. मलाइका कार में बैठ जाती हैं और इसके बाद अमृत अंदर गई और गाइज मैं एक और ड्रिंक लूंगी’.

Share:

एयरबोर्न स्कैनिंग से प्राइवेसी को खतरा, डेटा में हेरफेर करता है डिवाइस; जानिए कैसे

Wed Dec 28 , 2022
नई दिल्ली: ओंटारियो में वाटरलू विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने एक ऐसा एयरबोर्न स्कैनिंग डिवाइस का पता लगाया है, जो शेल्फ ड्रोन की मदद से आपके घर में वाईफाई से जुड़े डिवाइस की लोकेशन को Triangulate कर सकता है. यह वाईफाई नेटवर्क के डेटा में हेरफेर कर सकता है. इतना ही नहीं यह स्नीकी स्कैनिंग के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved