• img-fluid

    मलाइका अरोड़ा हुईं Oops Moment का शिकार, हाई स्लिट गाउन में दे रही थीं पोज

  • October 14, 2021

    मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी चॉइस और बेहद गॉर्जियस लुक्स (Choice and Gorgeous Looks) के लिए जानी जाती हैं. वह एक एक्ट्रेस, मॉडल और फिटनेस फ्रीक हैं. अपने जिम लुक्स से लेकर रेड कार्पेट लुक्स तक, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कभी भी बोल्ड चॉइस (Bold) करने और सुर्खियां बटोरने से नहीं कतराती हैं. हालांकि कभी-कभी खूबसूरत ड्रेस पहनने के बावजूद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को भी वार्डरोब मॉलफंग्शन का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको मलाइका के एक ऐसे ही Oops Moment के बारे में बताने जा रहे हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Click N likes (@clicknlikes)

    बात साल 2020 की है, जब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने मिस दिवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले के रेड कार्पेट पर शिरकत की थी. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को फ्लोर-स्वीपिंग वन-शोल्डर रफल्ड गाउन में कई लेयर्स के साथ देखा गया था. हाई स्लिट गाउन फैशन ब्रांड गॉर्जेस चक्र का था. गाउन में पीले रंग के कई शेड्स थे और रफल्स द्वारा बनाया गया फ्लोरल पैटर्न ड्रेस का हाईलाइट था.



    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने गोल्डन स्ट्रैपी हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया और इसे डायमंड हैंगिंग इयररिंग्स के साथ टीम किया. हालांकि, जब उन्होंने कैमरों के लिए पोज देने के लिए रेड कार्पेट पर कदम रखा, तो वह अपने रिस्क थाई-हाई-स्लिट गाउन में एक Oops Moment का शिकार हो गईं. उनकी वन शोल्डर ड्रेस ऊपर से कुछ ज्यादा ही लूज थी. लेकिन, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने स्थिति को बहुत ही अच्छे से संभाल लिया और अपनी ड्रेस ठीक की और सैकड़ों कैमरों के सामने पोज देने के लिए वापस आ गईं.
    हाल ही में, एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया ट्रोल्स का शिकार हो गई, जब वह अपने योग सेशन में जाने के लिए पोज दे रही थीं और जिस तरह से वह चल रही थीं, उसके कारण लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया गया. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया और मलाइका की चाल को डोनॉल्ड डक से की. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मलाइका को पोज देते हुए वॉक के लिए ट्रोल किया गया हो.

    Share:

    हाथ में बाल्टी और मग्गा लेकर घूम रही करीना कपूर, तस्‍वीरें हुई वायरल

    Thu Oct 14 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं. कभी घर के बाहर, कभी शूटिंग के समय. करीना कपूर (Kareena Kapoor) की हर तस्वीर पर फैंस अपना दिल हारते हैं लेकिन हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved